scorecardresearch
 
Advertisement

Bigg Boss 11: इस बार गैंगस्टर हसीना के दामाद से लेकर ये बातें होंगी खास

Bigg Boss 11: इस बार गैंगस्टर हसीना के दामाद से लेकर ये बातें होंगी खास

बॉक्स ऑफिस कैसा रहा इस वीक रिलीज हुई फिल्मों का हाल और इस बार बिग बॉस के साजन 11 में क्या-क्या होने वाला है खास जानें हमारे साथ. पहले बात करते हैं बॉक्स ऑफिस पर न्यूटन, हसीना पारकर और भूमि के कलेक्शन की. राजकुमार राव की 'न्यूटन' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. चार दिन के अंदर ही फिल्म अपनी लागत वसूलने में कामयाब रही. भारतीय बाजार में अब तक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आठ करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं संजय दत्त की फिल्म भूमि का कुल वीकेंड कलेक्शन 7.48 करोड़ रु रहा. वहीं श्रद्धा कपूर स्टारर हसीना अपने पहले वीकेंड में 7.5 करोड़ रु ही बटोर पाई है. दूसरी तरफ  टीवी पर बिग बॉस के सीजन 11 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि 1 अक्टूबर से ये शो ऑनएयर हो रहा है. इसी के साथ आपको बता दें कि शो में असली हसीना पारकर के दामाद जुबैर खान नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement