scorecardresearch
 
Advertisement

सालगिरह पर अनुष्का ने शेयर किया खास वीडियो, हो रहा वायरल

सालगिरह पर अनुष्का ने शेयर किया खास वीडियो, हो रहा वायरल

अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली की ड्रीम वेडिंग 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी. भले ही स्टार्स की शादी को एक साल बीत गए लेकिन ये शादी बीते साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही. अनुष्का-विराट की तस्वीरों के लिए फैंस ने बेसब्री से इंतजार किया था. एक बार फिर विराट-अनुष्का ने अपने फैंस को सालगिरह के मौके पर अनदेखी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बड़ा सरप्राइज दिया है. अनुष्का ने इस खास दिन पर विराट को बधाई देते हुए शादी का एक खास वीडियो शेयर किया.

Anushka wished Virat on their first marriage anniversary by sharing an inside video from their wedding and also wrote an emotional caption. While in this memorable occasion Virat also shares few pitures with Anushka from their marriage.

Advertisement
Advertisement