महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अहमदाबाद के इस वीडियो में सड़क पर दो गाड़ियों में मामूली सी टक्कर हो गई इसके बाद एक गाड़ी में बैठै व्यक्ति ने दूसरी गाड़ी में बैठी महिला की गाड़ी को खतरनाक तरीके से तीन बार टक्कर मारी. बदसलूकी की इस घटना में ट्रैफिक पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही.
a man dangerously hit womens car for 3 times