scorecardresearch
 
Advertisement

Bhabi Ji Ghar Par Hai में नया टशन; तिवारी जी बने जमींदार, व‍िभूत‍ि नौकर

Bhabi Ji Ghar Par Hai में नया टशन; तिवारी जी बने जमींदार, व‍िभूत‍ि नौकर

टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai ) कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. खासतौर पर अम्माजी और मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) की नोंकझोंक तो लोगों को खूब पसंद है. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि तिवारी जी जमींदार बने हुए हैं और भाभी जी जमींदारन बनीं हुई हैं. बता दें कि तिवारी जी को ये जमींदार वाला लुक इसलिए बनाना पड़ा क्योंकि विभूति भैया के सामने उनके ससुर जी ने उनको नीचा दिखाया और एक तमाचा भी जड़ दिया. वहीं विभूति को अब नौकर बनना पड़ा है. अब देखने वाली बात होगी कि ये जमींदार वाले लुक से तिवारी जी कितना प्रभाव डाल पाते हैं.

Advertisement
Advertisement