scorecardresearch
 

जब सीन में हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने के लिए 'रामायण के रावण' अरविंद त्रिवेदी ने लिए 20 टेक

प्रेम सागर का कहना है कि अरविंद त्रिवेदी से बेहतर किसी कलाकार ने आज तक रावण का रोल नहीं निभाया है. उन्होंने बताया कि अरविंद त्रिवेदी शिव भक्त थे. उन्हें पूरा शिव स्त्रोत संस्कृत में रटा हुआ था. प्रेम सागर ने अरविंद त्रिवेदी को शानदार इंसान भी बताया.

Advertisement
X
अरविंद त्रिवेदी-हेमा मालिनी
अरविंद त्रिवेदी-हेमा मालिनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रावण का रोल निभाकर फेमस हुए थे अरविंद त्रिवेदी
  • रामानंद सागर की रामायण में बने थे रावण
  • शिव भक्त थे अरविंद त्रिवेदी

रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाकर फेमस हुए अरविंद त्रिवेदी अब हमारे बीच नहीं रहे. 5 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. फैंस ने अरविंद त्रिवेदी को नम आंखों से विदा किया. रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अरविंद त्रिवेदी से जुड़ी यादों को ताजा किया. उन्होंने वो वाकया बताया जब सीन के लिए हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने के लिए अरविंद ने 20 टेक लिए थे.

जब हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने के लिए अरविंद त्रिवेदी ने लिए 20 टेक

ई-टाइम्स से बातचीत में प्रेम सागर ने कहा- मैंने अरविंद त्रिवेदी को गुजराती स्टेज से पकड़ा था. वे शानदार एक्टर थे लेकिन अपने स्टार भाई उपेंद्र त्रिवेदी की शैडो में रहते थे. अरविंद त्रिवेदी फिल्म हम तेरे आशिक हैं में विलेन का रोल निभा रहे थे. इस मूवी में हेमा मालिनी लीड रोल में थीं. एक सीन में अरविंद को हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था. इसके लिए अरविंद ने 20 टेक लिए थे. 

जिस क्रूज Cordelia cruise ship पर आर्यन को NCB ने किया अरेस्ट, उसका टूर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें इंसाइड PHOTOS
 

''जब हेमा जी और मैंने उन्हें समझाया कि वो ये भूल जाए कि हेमा मालिनी बड़ी स्टार हैं और सीन को अच्छे से परफॉर्म करें. तब अरविंद त्रिवेदी ने ये सीन किया था.'' प्रेम सागर ने अरविंद त्रिवेदी से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा शेयर किया. जो कि शो विक्रम और बेताल के सेट पर हुआ था.

Advertisement

रेड बिकिनी- येलो मोनोकनी में Priyanka Chopra का गॉर्जियस लुक, निक जोनस ने किया रिएक्ट
 

प्रेम सागर ने कहा- मैंने अरविंद को शो में तांत्रिक के रोल के लिए चुना था. मैंने अरविंद को बताया था कि तुम्हें एक सीन में हवन करना है. मैं ये जानकर हैरान था कि उन्हें तांत्रिक का ज्ञान था. विक्रम और बेताल की शूटिंग पर ही उन्हें रावण के रोल के लिए चुना गया था. प्रेम सागर का कहना है कि अरविंद त्रिवेदी से बेहतर किसी कलाकार ने आज तक रावण का रोल नहीं निभाया है. उन्होंने बताया कि अरविंद त्रिवेदी शिव भक्त थे. उन्हें पूरा शिव स्त्रोत संस्कृत में रटा हुआ था. प्रेम सागर ने अरविंद त्रिवेदी को शानदार इंसान भी बताया.


 

Advertisement
Advertisement