scorecardresearch
 

Prabhas announces 25th film Spirit: Kabir Singh के डायरेक्टर संग अपनी 25वीं फिल्म करेंगे प्रभास

इस समय प्रभास मुंबई में अपनी फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास संग सैफ अली खान और कृति सेनन नजर आने वाले हैं. खबर है कि प्रभास, आदिपुरुष में एक कभी ना देखे अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement
X
संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास
संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुआ प्रभास की फिल्म का ऐलान
  • 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बनाएंगे
  • स्पिरिट होगा फिल्म का नाम

बाहुबली प्रभास की फिल्म 25वीं फिल्म का ऐलान आखिरकार हो गया है. लम्बे समय से अनुमान लगाया जा रहा था कि सुपरस्टार प्रभास का नया प्रोजेक्ट क्या होगा. अब प्रभास ने ऐलान किया है कि वह स्पिरिट नाम की फिल्म में काम करने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा करेंगे.

हुआ प्रभास की फिल्म का ऐलान

फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर होगा और इसे अंजाम टी-सीरीज देगा. टी-सीरीज ने फिल्म से जुड़े पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'स्पिरिट #Prabhas25. निर्देशन करेंगे संदीप रेड्डी वांगा. प्रोड्यूसर होंगे भूषण कुमार. #Prabhas25SandeepReddyVanga.' बताया जा रहा है कि संदीप ने प्रभास के लिए दिलचस्प कहानी लिखी है.

बड़ी फिल्मों में काम कर रहे प्रभास

इस समय प्रभास मुंबई में अपनी फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास संग सैफ अली खान और कृति सेनन नजर आने वाले हैं. खबर है कि प्रभास, आदिपुरुष में एक कभी ना देखे अवतार में नजर आएंगे.

प्रभास-अक्षय कुमार के बीच होगा महासंग्राम, 2022 में एक ही दिन रिलीज होंगी फिल्में

आदिपुरुष, रामायण की कहानी पर आधारित 3डी फिल्म होने वाले है, जो 2022 में रिलीज होगी. इसके अलावा प्रभास, डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम सालार है. सालार अप्रैल 2022 में रिलीज होगी.

Advertisement

साथ ही प्रभास के पास डायरेक्टर नाग आश्विन की प्रोजेक्ट के है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन संग काम कर रहे हैं. जल्द ही प्रभास की तेलुगू फिल्म राधे श्याम भी रिलीज होने वाले हैं. इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े दिखेंगी.

 

Advertisement
Advertisement