scorecardresearch
 

Anupamaa: तो क्या अनुपमा के सुधांशु-रूपाली के बीच चल रहा है कोल्ड वॉर?

पिछले कुछ समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रही अनुपमा शो के सेट पर स्टार्स के बीच आपसी तनाव की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि अनुपमा और वनराज के बीच चल रहे कोल्ड वॉर की वजह से स्टारकास्ट की टीम भी आपस में बंट चुकी है.

Advertisement
X

टॉप टीआरपी लिस्ट में शामिल अनुपमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. अनुपमा के लीड कास्ट रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय के बीच मनमुटाव की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अनुपमा के सेट पर कोल्ड वॉर और ग्रुपिज्म चल रहा है, जिस वजह से पूरे सेट पर तनाव का माहौल बन चुका है.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट में, इन लीडिंग कास्ट के आपसी तनाव की वजह से पूरी टीम दो हिस्से में बंट गई है. सुधांशु पांडेय, मदलसा शर्मा, पारस कल्नावत, अनाघा भोसले एक ग्रुप का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं रूपाली गांगुली, आशीष मल्होत्रा, और मुस्कान बामने दूसरे ग्रुप में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया, तो सुधांशु पांडेय ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए अपने को-स्टार रूपाली गांगुली का नाम टैग लिस्ट से हटा दिया था. हालांकि अभी तक किसी कास्ट ने इस पर अपना कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

ओटीटी पर रिलीज होगी Liger, फिल्म को खरीदने के लिए मिला 200 करोड़ का ऑफर?

शो की बात करें, तो अनुपमा अपने शाह परिवार में वापस आ चुकी हैं. वहीं वनराज ने काव्या से शादी कर ली है. काव्या इन दिनों अपने जॉब और प्रफेशनल लाइफ के बीच सामंजस्य स्थापित करने में नाकाम साबित हो रही हैं. इसलिए काव्या ने फुलटाइम मेड हायर कर लिया है. 

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11: स्टंट करते हुए निक्की तंबोली का रोते-रोते हुआ बुरा हाल, देखें प्रोमो

बता दें, कोरोना के दौरान महाराष्ट्र में हुए लॉकडाउन की वजह से अनुपमा की पूरी टीम लवासा शिफ्ट हो गई थी. एक लंबे समय तक बायो बबल में शूटिंग के बाद अब टीम ने मुंबई वापसी कर ली है. जल्द ही अब अनुपमा की शूटिंग मुंबई में शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement