scorecardresearch
 

'द वॉइस ऑफ इंडिया किड्स' में भी नजर आएंगे शान

रिएल्टी शो 'द वॉइस ऑफ इंडिया किड्स' में आपको शान नजर  आएंगे. यह शो जुलाई में एंड टीवी पर टेलिकास्ट होगा.

Advertisement
X
शान
शान

सिंगिंग बेस्ड टीवी रियलिटी शो 'वॉइस ऑफ इंडिया' में बतौर कोच नजर आ चुके गायक शान अब इसके आने वाले किड्स शो 'द वॉइस ऑफ इंडिया किड्स' के कोच होंगे.

शान ने एक बयान में कहा , 'मैं शो में कोच के रूप में वापसी से रोमांचित हूं. मैं 'वॉइस ऑफ इंडिया किड्स' के ताजातरीन संस्करण को लेकर उत्साहित हूं. 'द वॉइस' के बाद से टेलीविजन पर इसकी बहुत मांग है और यह अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बच्चों के लिए बड़ा मंच होगा.' 'द वॉइस ऑफ इंडिया किड्स' छह से 14 साल तक के बच्चों को देश के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

शान के अलावा 'द वॉइस ऑफ इंडिया' में हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान और मीका सिंह भी दिखाई देंगे. 'द वॉइस ऑफ इंडिया' में शान के साथ गायिका नीति मोहन भी होंगी. फिलहाल तीसरे कोच का चयन किया जाना बाकी है.

Advertisement

'द वॉइस ऑफ इंडिया' जुलाई से एंड टीवी पर प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement