scorecardresearch
 

भारत लौटीं सारा खान, इस शो से होगी टीवी पर वापसी

छोटे पर्दे की प्यारी बहू सारा खान कराची से भारत लौट आई हैं और खबरों की मानें तो वह जल्द ही छोटे पर्दे के एक डेली शोप से टीवी पर वापसी करेंगी...

Advertisement
X
सारा खान
सारा खान

टीवी एक्ट्रेस सारा खान पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में शूटिंग कर रही थीं जो अब इंडिया वापस आ गई हैं. सारा जल्द ही स्टार प्लस के सीरियल 'जाना न दिल से दूर' से टीवी पर वापसी करेंगी.

सारा सीरियल 'जाना न दिल से दूर' में शशांक व्यास के अपीजिट नजर आएंगी. सीरियल में सारा का नाम मलिका होगा. सारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पहले दिन के शूट का वीडियो भी शेयर किया है. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Straight from Karachi to Jana na dil se door shoot #starplus #workinmumbaibegins #ssarakhan #newnew

A post shared by sara khan (@ssarakhan) on

सारा खान इंडिया की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पाकिस्तान के टीवी शो में कर रही हैं. इसी के चलते पिछले कुछ महीने से कराची में थीं और उनके पाकिस्तानी शो का नाम है 'ये कैसी मोहब्बत है'. इस शो में उनके साथ पाकिस्तानी टीवी के फेमस एक्टर नूर हसन.

Advertisement

पाकिस्तान में शूटिंग कर रही हैं टीवी स्टार सारा खान, मां-पिता की चिंता बढ़ी

सारा का लास्ट शो कलर्स का सीरियल 'कवच' था और इससे पहले सारा 'ससुराल सिमर का' में नागिन के रोल में नजर आईं थी.

Advertisement
Advertisement