scorecardresearch
 

BB: Shamita Shetty की बात सुन फूटा Salman Khan का गुस्सा, एक्ट्रेस पर चिल्लाए, लगीं रोने

सलमान खान ने लगातार टास्क रद्द होने को लेकर घरवालों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा- टास्क रद्द कराने में आप लोगों ने PHd भी कर ली है. टास्क अगर संचालक रद्द कराए तो बहुत गलत है. कंटेस्टेंट अगर टास्क रद्द कराए तो ठीक है. सलमान खान शमिता शेट्टी को कहते हैं कि उनका राखी सावंत के प्रति बिहेवियर गलत है.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी-सलमान खान
शमिता शेट्टी-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने लगाई शमिता की क्लास
  • अभिजीत बिचुकले को लगाई फटकार
  • वीकेंड का वार में होगा धमाल

बिग बॉस फैंस के लिए नए साल का जश्न बेहद खास होने वाला है. उनके फेवरेट रियलिटी शो इस बार एंटरटेनमेंट का अनलिमिटेड डोज लगने वाला है. 31 दिसंबर को रात शो में चार चांद लगाने कई सितारे नजर आने वाले हैं. वहीं वीकेंड का वार इस हफ्ते शुक्रवार से देखने को मिलेगा. शो में जहां मौज मस्ती और धमाल होगा वहीं सलमान खान का घरवालों पर वार भी होगा.

सलमान खान ने खोया आपा

अपकमिंग एपिसोड में नए साल का जश्न जरूर मनेगा लेकिन इसके साथ ही सलमान खान का एंग्रीमैन अवतार भी देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स की हरकतों ने एक बार फिर सलमान खान को आपा खोने पर मजबूर किया है. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी पर नाराज होते दिख रहे हैं. शमिता की बातों से परेशान सलमान उनपर चिल्लाते दिखे.

रणवीर सिंह की 83 ही नहीं, Box Office पर बुरी तरह पिटी हैं ये स्पोर्ट्स ड्रामा
 

शमिता शेट्टी पर भड़के सलमान खान

सलमान खान ने लगातार टास्क रद्द होने को लेकर घरवालों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा- टास्क रद्द कराने में आप लोगों ने PHd भी कर ली है. टास्क अगर संचालक रद्द कराए तो बहुत गलत है. कंटेस्टेंट अगर टास्क रद्द कराए तो ठीक है. सलमान खान शमिता शेट्टी को कहते हैं कि उनका राखी सावंत के प्रति बिहेवियर गलत है.

Advertisement

Bharti Singh ने पैपराजी को बनाया मामा, बताया कब घर में आएगा नन्हा मेहमान?
 

शमिता पर क्यों चिल्लाए सलमान ?

सलमान के इस आरोप से खफा होकर शमिता चिल्लाते हुए बोलीं- मैं सेम एटिट्यूड के साथ किसी और पर नहीं चढ़ने वाली हूं. आप मुझे कह रहे हैं कि मेरा एटिट्यूड इसके साथ गलत है. मुझे नहीं पता... सलमान अपना आपा खोते हुए शमिता शेट्टी पर चिल्लाते दिखे. इसके बाद शमिता शेट्टी रोते हुए दिखीं. बीते वीकेंड का वार में भी शमिता शेट्टी को होस्ट सलमान खान की डांट खानी पड़ी थी.

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. शुक्रवार के एपिसोड में पलक तिवारी, धर्मेंद्र, भारती सिंह, अनु मलिक समेत कई सितारे शिरकत करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement