scorecardresearch
 

समंदर में लगाई डुबकी, ATV बाइक की सवारी, ये हैं Sara Ali Khan के 2021 के बेस्ट मोमेंट्स

वीडियो में सारा अली खान नदी से लेकर समंदर और स्विमिंग पूल में तैरती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह पहाड़ चढ़ रही हैं. साइकिल चला रही हैं. ATV बाइक की सवारी कर रही हैं. स्नो बोर्डिंग करती नजर आ रही हैं. मोर के साथ खेल रही हैं. सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''2021 के वो पलों जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करवाया.''  

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये हैं सारा के बेस्ट मोमेंट्स
  • 2021 रहा सारा के लिए खास
  • वीडियो में सारा का दिखा अलग अंदाज

सारा अली खान के लिए साल 2021 काफी बढ़िया बीता है. सारा ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया, साथ ही हॉलिडे भी मनाया. सारा अली खान इस साल कई जगहों पर घूमी हैं और कई नई चीजों को उन्होंने एक्सपीरियंस किया है. इसी से जुड़ा एक वीडियो अब सारा ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखने वाले पलों ने उन्हें जिंदा महसूस करवाया.

ये हैं सारा के बेस्ट मोमेंट्स

वीडियो में सारा अली खान नदी से लेकर समंदर और स्विमिंग पूल में तैरती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह पहाड़ चढ़ रही हैं. साइकिल चला रही हैं. ATV बाइक की सवारी कर रही हैं. स्नो बोर्डिंग करती नजर आ रही हैं. मोर के साथ खेल रही हैं. गाय से डरकर भाग रही हैं. साथ ही मौसम के मजे भी ले रही हैं. सारा का वीडियो दिखाता है कि बिजी जिंदगी में उन्होंने कैसे सुकून के पलों को 2021 में ढूंढा था. सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''2021 के वो पलों जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करवाया.''  

अतरंगी रे में सारा ने किया कमाल

इन दिनों सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिएक्शन मिल रहा है. साथ ही क्रिटिक्स ने भी इसकी तारीफ की है. 'लव आज कल' के बाद 'अतरंगी रे' सारा की बड़ी फिल्म है, जिसने उनके करियर को एक बार फिर पटरी पर ला दिया है. फिल्म में उनके काम को सराहा जा रहा है. 

Advertisement

मांग में सिंदूर लगाए Vicky Kaushal संग Sara Ali Khan की फोटो वायरल, फैंस हुए एक्साइटेड

'अतरंगी रे' के बाद अब सारा अली खान, विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. सारा और विक्की अपनी नई फिल्म शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग इंदौर में हो रही है. कुछ दिनों पहले दोनों को इंदौर की सड़कों पर बाइक पर ट्रेवल करते देखा गया था. यहां विक्की जींस और जैकेट पहने दिखे थे, तो वहीं सारा, साड़ी पहने और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement