लो जी... जिस बात पर अभी तक कयास ही लग रहे थे वो अब सच हो गया है. अपनी बोल्डनेस की वजह से मशहूर सिजलिंग और रैविशिंग पूनम पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के जेल की कैदी बनने को तैयार हैं. पूनम पांडे के नाम पर मुहर लग गई है. वे लॉकअप की तीसरी कैदी हैं.
विवादों का दूसरा नाम बन चुकीं पूनम पांडे को अब कंगना रनौत की जेल में रहने के लिए अत्याचारी खेल खेलने पड़ेगा. पूनम पांडे की एंट्री ने बज क्रिएट कर दिया है. पिछले कई दिनों से राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस को लेकर विवादों में फंसीं पूनम पांडे के लिए कंगना रनौत का शो गेमचेंजर बन सकता है.
करियर पर फोकस करना चाहती हैं पूनम पांडे
आज तक को दिए इंटरव्यू में पूनम ने कहा था कि वो अब काम पर फोकस करना चाहती हैं. विवादों में उन्हें नहीं पड़ना. करियर के शुरुआत में उन्हें काफी गलत सलाह मिली, जिसकी वजह से उन्होंने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर सुर्खियों में रहने का फैसला किया था. लेकिन ये फैसला उन्हें तरक्की की राह पर नहीं लेकर गया.
Farhan Akhtar की शादी में Shabana Azmi का डांस, ऋतिक रोशन-फराह खान संग किए स्टेप्स
जब पूनम पांडे ने किया न्यूड होने का ऐलान
पूनम अपने काम से नहीं बल्कि विवादों की वजह से अक्सर चर्चा में रही हैं. पहली बार पूनम तब लाइमलाइट में आई थीं जब उन्होंने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान वादा किया था कि अगर भारत जीतता है तो वो स्ट्रिप करेंगी. हालांकि भारत ने वर्ल्ड कप जीता. पर पूनम ने अपना वादा पूरा नहीं किया था. बाद में पूनम ने दावा किया कि बीसीसीआई ने उन्हें ऐसा करने की परमिशन नहीं दी. पूनम ने अपने मोबाइल एप पर स्ट्रिप करते हुए वीडियो जरूर अपलोड किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 5 जीतने के बाद पूनम पांडे ने न्यूड पोज दिए थे. अपने सेमी न्यूड और रिवीलिंग फोटोज-वीडियोज के लिए पूनम फेमस हैं.
साड़ी में Shweta Tiwari ने फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर, सिजलिंग लुक्स ने बनाया दीवाना
पूनम पांडे के फ्लॉप करियर को रफ्तार देगा कंगना का शो?
पूनम पांडे ने फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. फिल्म आयाराम गयाराम रही. हॉट इंटीमेट सीन्स भी इस मूवी को पिटने से नहीं बचा सके थे. पूनम ने भोजपुरी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. पर फिल्म बिजनेस में पूनम की किस्मत नहीं चमकी. पूनम ने टीवी का भी रुख किया. टोटल नादानियां, प्यार मोहब्बत शशशश जैसे शो में काम किया. लेकिन कुछ काम नहीं आया. पूनम खतरों के खिलाड़ी 4 में कंटेस्टेंट रही थीं. पर उस शो में भी पूनम अपना जलवा नहीं दिखा सकी थीं.
पूनम पांडे की जिंदगी किसी कंट्रोवर्सी से कम नहीं. ऐसे में देखना होगा पूनम पांडे शो लॉकअप में अपने कौन से राज खोलकर सनसनी मचाती हैं.