scorecardresearch
 

टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने पेट डॉग के लिए रखी ग्रांड पार्टी

टीवी एक्टर सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने  पेट डॉग के लिए रखी ग्रांड पार्टी.

Advertisement
X
सनाया ईरानी की पार्टी
सनाया ईरानी की पार्टी

टीवी इंडस्ट्री की जाने माने कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने अपने प्यारे पेट डॉग के लिए पार्टी का आयोजन किया. इस कपल ने इंडस्टा पर इस शानदार पार्टी की एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है.

सनाया और मोहित की इस पार्टी में इंडस्ट्री से उनके खास दोस्त एक्टर बारुन सोबती, रिद्धि डोगरा, राकेश वाशिष्ठ और सुचेता त्रिवेदी पहुंचे. पार्टी की सबसे खास बात ये रही कि पार्टी गेस्ट्स भी अपने प्यारे पेट्स के साथ इस फ्रैंड रियूनियन में शामिल हुए. सनाया ने इस पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, डॉग पार्टी सही से मनाई गई.'

Dog party done right 😃😃😃

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

पार्टी की इस तस्वीर में एक्टर वरुण पत्नी पश्मीन के साथ, राकेश रिद्धि के संग अपने पेट डॉग के साथ दिख रहे हैं. लेकिन इस पार्टी से सनाया और मोहित के करीबी दोस्त दलजीत कौर और अक्षय डोगरा नजर नहीं आ रहे हैं.

बता दें सनाया और मोहित दोनो को ही जानवारों से बेहद प्यार है. इंस्टाग्राम पर सनाया ईरानी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं .

Advertisement

Vacay mode 😀😀😀 . I want one 😍😍😍

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

I swear it was love at first sight , there was meat at the side but we didn't break eye contact 😍😍😍. Or maybe I just seemed like tastier meat 😜😜😜. But I want to believe it was love ❤️.

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

He is the boss 😘😘😘😘 @deeya09

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

Ghoonghat Ki aad mein 😘😘😘😘

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

Advertisement
Advertisement