scorecardresearch
 

क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज

नेहा अपने नए सॉन्ग कांटा लगा को प्रमोट करने के लिए डांस रियालिटी शो ‘डांस दिवाने 3’ के सेट पर पहुंची थीं. नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ और सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ नजर आई थीं. शो में एक कंटेस्टेंट का डांस देख कर नेहा इतनी इम्प्रेस हुईं कि उन्होंने अपने पति रोहन प्रीत से ऐसे ही बच्चे की मांग कर डाली.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच
  • नेहा ने बताया कैसा बच्चा चाहिए
  • डांस दीवाने 3 में गेस्ट बनीं नेहा कक्कड़

पिछले कई दिनों से नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हैं. जब नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल से ब्रेक लिया था तभी से ऐसी खबरें थीं कि प्रेग्नेंसी के कारण नेहा ने शो को छोड़ा है. अब नेहा कक्कड़ ने तमाम खबरों पर विराम लगाते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताया है. 

नेहा कक्कड़ ने खोला प्रेग्नेंसी को लेकर सीक्रेट
नेहा अपने नए सॉन्ग कांटा लगा को प्रमोट करने के लिए डांस रियालिटी शो ‘डांस दिवाने 3’ के सेट पर पहुंची थीं. बीते रविवार को टेलीकास्ट हुए महासंगम एपिसोड में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ और सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ नजर आई थीं. शो में एक कंटेस्टेंट का डांस देख कर नेहा इतनी इम्प्रेस हुईं कि उन्होंने अपने पति रोहन प्रीत से ऐसे ही बच्चे की मांग कर डाली.

पोर्न केस में Raj Kundra को जमानत मिलने के बाद बेटे वियान का पोस्ट, गणपति बप्पा का किया शुक्रिया
 

नेहा ने बताया उन्हें कैसा बच्चा चाहिए
इस दौरान नेहा ने खुलासा किया कि उन्होंने और रोहनप्रीत ने अभी तक बच्चे की प्लानिंग नहीं की है. डांस दीवाने की कंटेस्टेट गुंजन का लुंग डांस देखने के बाद नेहा ने उसकी तारीफों के पुल बांधे. वे बोलीं- भगवान आपको दुआएं दे. नेहा ने आगे कहा कि रोहू (रोहन प्रीत) हमने अभी अपने बेबी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है , लेकिन जब भी हमारा बेबी होगा मैं चाहूंगी कि वो गुंजन जैसा हो . नेहा कक्कड़ से कॉम्प्लीमेंट सुनने के बाद गुंजन मुस्कुराने लगी.  गुंजन डांस दीवने 3 की सबसे क्यूट कंटेस्टेंट है.

Advertisement

पायल घोष का दावा- एसिड अटैक से बाल-बाल बची, रॉड से हमले की हुई कोशिश
 

डांस दीवाने शो में नेहा-टोनी और हनी सिंह ने जमकर मस्ती की. रियलिटी शो में एक ऐसा पल भी आया जब नेहा कक्कड़ भावुक हो गई थीं. माधुरी दीक्षित को देखते ही नेहा की आंखें नम हो गई थीं. नेहा ने रोते हुए कहा, आपसे मिलने के बाद आज फैन गर्ल मोमेंट का असली मतलब समझ आया है.

Advertisement
Advertisement