
बिग बॉस लवर्स के लिए हम ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. हमें मालूम है बिग बॉस 16 के जल्द ऑनएयर होने का फैंस से इंतजार नहीं हो पा रहा होगा. आपकी इसी बेसब्री को देखते हुए हम लेकर आए हैं बिग बॉस 16 हाउस की सुपर कूल तस्वीरें.
बीबी हाउस की तस्वीरें लीक
यकीन नहीं होता तो देख लीजिए. बिग बॉस 16 को ऑनएयर होने में अभी वक्त है तब तक के लिए आप बीबी हाउस की इंसाडड तस्वीरें देखकर ही खुश हो जाइए. सोशल मीडिया पर बीबी हाउस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटोज देख साफ मालूम पड़ता है इस बार शो की थीम aqua है. पिछली बार जंगल थीम रखा गया था. सीजन 16 के लिए मेकर्स ने एक्वा थीम सेट किया है. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें घर के इंटीरियर में ब्लू कलर सबसे ज्यादा हाईलाइटेड है.


बीबी हाउस में क्या एक्सक्लूसिव?
लिविंग रूम में सी शेल्स, कोरल्स और दीवारों पर सुमद्री जानवर डिजाइन किए गए हैं. बीबी हाउस को काफी कलरफुल रखा गया है. हर कॉर्नर में आइस ब्लू कलर घर को वाइब्रेंट दिखा रहा है. स्विमिंग पूल, बेडरूम, लॉन, वॉशरूम एरिया... हर कोरिडोर में एक्वा थीम की झलक देखने को मिलती है. हर जगह समुद्री जानवरों की तस्वीरें लगी हैं. बीबी हाउस की ये तस्वीरें देखने के बाद लोग एक्साइटेड हो रहे हैं.



कब ऑनएयर होगा शो?
सलमान खान का शो सितंबर-अक्टूबर के बीच में ऑनएयर हो सकता है. खबरें हैं सलमान खान ने शो का प्रोमो शूट कर लिया है. बहुत जल्द फैंस को सबसे कंट्रोवर्सियल शो का प्रोमो देखने को मिलने वाला है. सीजन 16 के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें अर्जुन बिजलानी, शिवांगी जोशी, सृति झा, जन्नत जुबैर, शाइनी आहूजा, मुनव्वर फारूकी, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे टीवी के बड़े नाम शामिल हैं.
अब बस इंतजार है उस पल का जब बिग बॉस 16 ऑनएयर होगा. पिछले दो सीजन्स को अच्छी टीआरपी नहीं मिली है, उम्मीद है सीजन 16 धमाल मचाएगा.