scorecardresearch
 

दयाबेन ने शेयर की पुरानी फोटो, फैंस ने पूछा- कब आ रही हैं वापस?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. अपने अनोखे अंदाज की वजह से दयाबेन को शो से काफी लोकप्रियता मिली.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिशा वकानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा- #throwback #candidshot 💙

इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट्स में फैंस उन्हें खूबसूरत बता रहे  हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो शो में उन्हें दोबारा जल्द वापस आने को कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपके बिना तारक मेहता...शो अधूरा है. प्लीज जल्दी वापस आ जाओ.

#throwback #candidshot 💙

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

'तारक मेहता...' में दयाबेन की वापसी, शो में आएगा नया ट्रैक

दिशा ने 30 नवंबर 2017 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. इन दिनों वे मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, दिशा ने अपनी बेटी का नाम स्तुति रखा है. वह अपनी बेटी के साथ जिंदगी के खूबसूरत पल बिता रही हैं. बता दें दिशा ने साल 2015 में मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी.  

Advertisement

Sometimes I pose but sometimes I pose as posing❤ #Candids #bestdayofmylife

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

दिशा सुपरहिट शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार निभाती हैं. अपने अनोखे अंदाज की वजह से उन्हें शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली. शो में उनकी डायलॉग डिलीवरी का अंदाज बहुत ही निराला है. दया के रोल के लिए उन्हें अपनी आवाज बदलकर बोलना पड़ता है.

टीवी की बड़बोली दयाबेन रीयल लाइफ में हैं बिल्कुल अलग, कर चुकी हैं बी ग्रेड फिल्म

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसे बच्चे, बूढ़े समेत हर वर्ग के दर्शक देखते हैं. यह कॉमेडी शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है.

Advertisement
Advertisement