scorecardresearch
 

Bigg Boss: विकास पर हिना-प्रियांक के तीखे वार, जमकर की बेइज्जती

बिग बॉस मेंबुधवार को विकास की टीम ने हिना, आकाश और प्रियांक को खरी-खोटी सुनाई. अब बारी है विकास गुप्ता के टीम की. हिना और प्रियांक ने बदला लेते हुए नेशनल टेलीविजिन पर विकास की जमकर बेइज्जती की है.

Advertisement
X
विकास गुप्ता, हिना खान, प्रियांक शर्मा
विकास गुप्ता, हिना खान, प्रियांक शर्मा

बिग बॉस में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क काफी मजेदार और एंटरटेनिंग है. जहां कंटेस्टेंट को एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकालने का मौका मिलेगा. बुधवार को विकास की टीम ने हिना, आकाश और प्रियांक को खरी-खोटी सुनाई. अब बारी है विकास गुप्ता के टीम की. हिना और प्रियांक ने बदला लेते हुए नेशनल टेलीविजिन पर विकास की जमकर बेइज्जती की है.

गुरुवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और लव त्यागी BB लैब में रोबोट बनकर बैठेंगे. वहीं हिना, प्रियांक, आकाश, हितेन अपनी भड़ास निकालेंगे. इस एपिसोड का प्रोमो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिना की टीम ने बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

53 साल की उम्र में विभूति भइया बने नर्स, 51वीं बार बने लड़की

हिना और प्रियांक, विकास गुप्ता से जमकर बदला लेते दिख रहे हैं. हिना गुस्सा विकास पर उतारती हुई कहती हैं कि और नीचे देख लीजिए विकास, जरूरी नहीं है कि आप ही हमेशा सही हो. आपने कहा था कि हम लोग दोस्त बन जाते हैं और फिर देखते हैं कि सब क्या बात करते हैं? भूलो मत कि मैंने तुम्हारा और प्रियांक का पैचअप कराया है.

Advertisement

हिना ने विकास को डरपोक कहा, वह गुस्से में कहती हैं, तुम शिल्पा से डरते हो, इसलिए उसके साथ हो. जो शिल्पा ने मेरे साथ किया है, वहीं कर्मा शिल्पा को मिल रहा है अब. तुम मुझे वैम्प कहते हो,  बताओ मैंने किसे भड़काया है? आपको लड़की से बात करने की तमीज नहीं है विकास गुप्ता.

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी हुईं प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी

वहीं प्रियांक ने भी अपनी खुंदस निकाली. वह कहते हैं कि, तू मुझे दोस्ती सिखाता है. मैं बताऊं तू कौन है? मेरी दोस्ती पर सवाल मत उठाना. मेरा बेन के साथ ड्रामा नहीं चला है. तेरे को लड़कियां नहीं मिली, मैंने कुछ कहा? जब बेनाफ्शा को कोई दिक्कत नहीं है, उसके प्यार को कोई प्राब्लम नहीं है, तुझे क्या दिक्कत है? तू भाई कहने के लायक नहीं रहा.

इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट, हितेन-शिल्पा निशाने पर

यह तो गुरूवार के शो का महज ट्रेलर है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो कितना मजेदार बन पड़ा है. बता दें, लक्जरी बजट टास्क के लिए प्रियांक ने बिकिनी पहनी है, वहीं हितेन साड़ी पहने दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement