scorecardresearch
 

'बिग बॉस 8' शो में केवल कपल्‍स हो सकते हैं घर के सदस्‍य?

बिग बॉस अपने हर सीजन में ऐसे सिलेब्रिटीज को शो का हिस्‍सा बनाता आया है, जिन्‍हें दर्शकों की सराहना मिली है. विवादित हस्तियां, ड्रामा क्‍वीन्‍स, WWF रेस्‍लर्स , शादीशुदा कपल, तलाकशुदा कपल, पोर्न स्‍टार, होमोसैक्‍शुल्‍स इस तरह के कई सिलेब्रिटीज बिग बॉस के लग्‍जरी घर में वक्‍त बिता चुके हैं. इस बार भी 'बिग बॉस सीजन 8' में  बिग बॉस अपने फैंस के लिए कुछ अलग करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
बिग बॉस सीजन 8
बिग बॉस सीजन 8

बिग बॉस अपने हर सीजन में ऐसे सिलेब्रिटीज को शो का हिस्‍सा बनाता आया है, जिन्‍हें दर्शकों की सराहना मिली है. विवादित हस्तियां, ड्रामा क्‍वीन्‍स, WWF रेस्‍लर्स , शादीशुदा कपल, तलाकशुदा कपल, पॉर्न स्‍टार, होमोसैक्‍शुल्‍स इस तरह के कई सिलेब्रिटीज बिग बॉस के लग्‍जरी घर में वक्‍त बिता चुके हैं.

बिग बॉस में पामेला

इस बार भी 'बिग बॉस 8' में बिग बॉस अपने फैंस के लिए कुछ अलग करने की तैयारी में है. बिग बॉस के घर इस बार किन हस्तियों की एंट्री होगी, इस बारे भी इस तरह‍ की अफवाह सुनने में आई है कि, बिग बॉस इस बार शायद अपने घर सिर्फ कपल्‍स को एंट्री दे. 

'बिग बॉस 8' का फर्स्ट लुक रिलीज, सलमान खान ही होंगे होस्ट

अब देखना यह है कि इस बार बिग बॉस कौन कौन से विवादों के साथ्‍ा दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. इससे पहले भी शो में एडल्‍ट कंटेट के चलते शो की टाइम में फेरबदल किए जाने की खबरे सामने आई हैं.


'बिग बॉस' शो में कंटैस्‍टेंट की भुमिका के लिए एवलिन शर्मा ने फिर मना किया

Advertisement
Advertisement