scorecardresearch
 

बैंकॉक की जगह करजत में शूट किया गया बिग बॉस-8 का प्रोमो

सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस-8 का प्रोमो शूट पूरा कर लिया है. बहुत जल्द यह दर्शकों के बीच होगा. पहले खबर थी कि इसे बैंकॉक में शूट किया जाएगा. लेकिन अब इसे सलमान खान की व्यस्तता के चलते करजत में शूट किया गया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस-8 का प्रोमो शूट पूरा कर लिया है. बहुत जल्द यह दर्शकों के बीच होगा. पहले खबर थी कि इसे बैंकॉक में शूट किया जाएगा. लेकिन अब इसे सलमान खान की व्यस्तता के चलते करजत में शूट किया गया है.

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के सिलसिले में सलमान खान इन दिनों करजत में हैं. टाइट शूटिंग शेड्यूल के चलते सलमान बैंकॉक नहीं जा सकते थे. इसलिए बिग बॉस के निर्माता ने इसे करजत में ही शूट कर लिया. शो सितंबर से कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement