scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 22 Jan 2022, Written Updates: डिस्को डांसर गाने पर Salman Khan-Mithun Chakraborty का धमाकेदार डांस

शो में हुनरबाज को प्रमोट करने आए मिथुन चक्रवर्ती संग डांस करने से लेकर उनकी टांग खिंचाई करने तक, सलमान ने एंटरटेनमेंट का डोज डबल किया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा. 

Advertisement
X
सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती
सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में हुनरबाज प्रमोट करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती
  • मिथुन चक्रवर्ती ने सलमान संग किया डांस

बिग बॉस 15 अपने फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते ही दूर है. शो को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है. फिनाले से पहले इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खूब धूम मचाई. शो में हुनरबाज को प्रमोट करने आए मिथुन चक्रवर्ती संग डांस करने से लेकर उनकी टांग खिंचाई करने तक, सलमान ने एंटरटेनमेंट का डोज डबल किया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा. 

- घरवालों ने बताया कौन किसके सपोर्ट से आगे बढ़ा
शनिवार के एपिसोड की शुरुआत एक टास्क से हुई. घरवालों ने बताया कि शो में कौन किसके सपोर्ट से गेम में आगे बढ़ा है. इस दौरान शमिता और तेजस्वी के बीच तीखी तकरार देखने को मिली, क्योंकि तेजस्वी ने कहा कि शमिता और प्रतीक निशांत की मदद से यहां तक पहुंचे हैं. 

- डिस्को डांसर पर सलमान संग मिथुन का डांस
मिथुन चक्रवर्ती ने शो में धमाकेदार एंट्री की. हुनरबाज को प्रमोट करने आए मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कई सुपरहिट गानों पर डांस किया. डिस्को डांसर गाने पर सलमान संग मिथुन का डांस देखने लायक था. 

Sara Ali Khan ने शूटिंग सेट से शेयर किया वीडियो, स्टनिंग लुक्स से किया फैंस को इंप्रेस 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Priyanka Chopra के मां बनने से खुश कजिन Meera Chopra, बोलीं- वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनेंगी

Advertisement

- सलमान ने खोले मिथुन के राज
बिग बॉस के मंच पर सलमान खान मिथुन चक्रवर्ती संग खूब मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दिए. सलमान ने मिथुन के कई मजेदार राज खोले. वीर फिल्म का एक किस्सा शेयर करते हुए सलमान ने बताया कि फिल्म में घोड़े की सवारी का एक सीन करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती किस फनी अंदाज में चलते थे. 

- भारती हर्ष ने सलमान- मिथुन चक्रवर्ती संग की मस्ती
बीते दिन के एपिसोड में मिथुन चक्रवर्ती के साथ भारती और हर्ष भी एक बार फिर शो में दिखाई दिए. भारती और हर्ष ने सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती संग खूब मस्ती मजाक किया और उनके साथ मजेदार गेम भी खेले. 

- घरवालों ने डेडीकेट की मिथुन चक्रवर्ती को स्पेशल परफॉर्मेंस
सभी घरवालों ने मिथुन चक्रवर्ती को एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस डेडीकेट क‍िया. घरवालों ने मिथुन के सुरहिट गानों पर शानदार डांस किया, जो एक्टर काफी पसंद भी आया.

Advertisement
Advertisement