scorecardresearch
 

BB 14: सीनियर्स ने कहा बिग बॉस को अलविदा, फ्रेशर्स हो गए इमोशनल

शो में बिग बॉस फैसला करते हैं कि सीनियर्स सिद्धार्थ, गौहर और हिना को घर से जाना होगा. ये सुनकर निक्की तंबोली इमोशनल हो जाती हैं और गौहर खान को गले लगाती हैं. इसके अलावा वे हिना खान के पैर भी छूती हैं. वही रुबीना कहती हैं कि हिना खान ने उनकी काफी हिम्मत बढ़ाई है.

Advertisement
X
हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान
हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान

बिग बॉस हाउस में सीनियर्स गौहर, सिद्धार्थ और हिना टास्क को लेकर बहस करते नजर आए. गौहर खान का मानना है कि सिद्धार्थ ने चीटिंग की थी जिसके बाद सिद्धार्थ और गौहर में तीखी बहस होती है. इसके बाद हिना खान भी गौहर खान से सहमत दिखती हैं और सिद्धार्थ ने टास्क नहीं जीता है. इसके बाद सिद्धार्थ अपनी टीम को चीयर अप करते नजर आते हैं.

बिग बॉस इसके बाद टास्क का फैसला सुनाते हैं और वे कहते हैं कि सिद्धार्थ की टीम की हार हुई है और निक्की तंबोली को छोड़कर सिद्धार्थ की टीम के बाकी सदस्य मसलन एजाज खान और पवित्रा घर से आउट हो जाते हैं. इसके बाद घर के कई सदस्य इमोशनल भी हो जाते हैं. गौहर और हिना एक बार फिर टास्क के बारे में बात करती नजर आती हैं.

सीनियर्स के जाने से घर के फ्रेशर्स हुए इमोशनल

शो में बिग बॉस फैसला करते हैं कि सीनियर्स को घर से जाना होगा. ये सुनकर निक्की तंबोली इमोशनल हो जाती हैं और गौहर खान को गले लगाती हैं. इसके अलावा वे हिना खान के पैर भी छूती हैं. वही रुबीना कहती हैं कि हिना खान ने उनकी काफी हिम्मत बढ़ाई है. घर के सभी फ्रेशर्स बेहद इमोशनल नजर आते हैं. जान कुमार शानू और निक्की तंबोली को गौहर हिम्मत बंधाती हैं. वही राहुल वैद्य कहते हैं कि आज का दिन बेहद बुरा है.

Advertisement

इसके बाद घर में प्रोटेक्शन किट पहने हुए दो लोग घुसते हैं. कुछ देर बाद पता चलता है कि पवित्रा और एजाज खान वापस गेम में लौट आए हैं और बिग बॉस के हाउस को ग्रीन जोन और रेड जोन में बांट दिया गया है. पवित्रा और एजाज को घर के रेड जोन में रखा गया है. जान कुमार पवित्रा और एजाज को बताते हैं कि उनके जाने के बाद घर में क्या-क्या हुआ. इसके बाद टास्क के दौरान एक बार फिर एजाज और पवित्रा के बीच गहमागहमी देखने को मिली.

 

Advertisement
Advertisement