बिग बॉस 14 का फिनाले अगले हफ्ते होने जा रहा है. इससे पहले घरवालों ने बिग बॉस 14 का आखिरी वीकेंड का वार सेलिब्रेट किया. साथ ही सलमान खान ने अली गोनी की क्लास भी ली.
बिगबॉस 14 का आखिरी वीकेंड का वार- बिग बॉस 14 में आखिरी विकेंड का वार देखने को मिला. सलमान खान इस दौरान पहले के मुकाबले ज्यादा काल्म नजर आए. उन्होंने राहुल वैद्य और अली गोनी की क्लास भी ली. कई माइने में वीकेंड का वार घरवालों के लिए खास रहा.
भड़के विंदु दारा सिंह- Fire Extinguisher ना मिलने की वजह से विंदु दारा सिंह दुखी नजर आए. उन्होंने तो पिलर की भी मांग की. मगर घरवालों की सहमति के बाद उन्हें Fire Extinguisher का टैग दिया गया.
देवोलीना ने पारस से कहा तू कहां से है मेरा सपोर्टर- देवोलीना को ऐसा लग रहा है कि पारस छाबड़ा कहीं से भी उनका सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसकी वजह से वे देवोलीना के सपोर्टर कहलाएं.
राखी ने कहा सार्वजनिक भाई है विंदु दारा सिंह- सलमान खान ने भले ही विंदु दारा सिंह को राखी की ठीक तरह से मदद ना करने और उल्टा उनरा मनोबल घटाने के लिए फटकार लगाई.
सलमान ने दी 3 लोगों को शाबाशी- सलमान खान ने एक बार फिर दिखाया कि वे अच्छी खेल भावना का सम्मान करते हैं. उन्होंने बढ़िया गेम खेलने के लिए रुबीना, निक्की और राखी की जमकर तारीफ की.
निक्की को नहीं थी ये उम्मीद- फिनाले राउंड में पहुंचने के बाद निक्की को इस बात का एहसास नहीं था कि वे फाइनल राउंड तक पहुंच जाएंगी. मगर अब उन्हें लगता है कि वे बिग बॉस 14 का खिताब जीत भी सकती हैं.