प्रियंक चोपड़ा जोनस की किताब Unfinished के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. यह किताब 9 फरवरी को रिलीज हुई है और इसमें प्रियंका ने अपनी जिंदगी के बड़े पलों के बारे में बात की है. इसी में से एक है साल 2017 में प्रियंका चोपड़ा का अपने कपड़ों को लेकर विवादों में घिरना. यह तब की बात है जब प्रियंका अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का प्रमोशन कर रही थीं.
मोदी से मुलाकात की फोटो पर ट्रोल हुई थीं प्रियंका
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रियंका चोपड़ा बर्लिन में थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थीं. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात करने गए पहुंचे थे. पीएम मोदी के साथ खिंचवाई एक तस्वीर को प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद यह फोटो वायरल हो गई थी. पीएम मोदी के सामने प्रियंका का ड्रेस पहनकर बैठना लोगों को पसंद नहीं आया था और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.
इस तस्वीर के लिए प्रियंका चोपड़ा बहुत ज्यादा ट्रोल हुईं. प्रियंका को प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया. अपनी किताब Unfinished में इस बात का जिक्र करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "मैं और प्रधानमंत्री इत्तेफाक से एक ही होटल में ही रुके थे और मैंने उनके कार्यालय से संपर्क कर प्रधानमंत्री से मिलने की प्रार्थना की थी."
यह थी फोटो के पीछे की कहानी
इसके बाद प्रियंका, उनकी अमेरिकी पब्लिसिस्ट और उनके भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ वक्त बिताया था और मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने वो ड्रेस तबसे पहन रखी थी, जबसे वो 'बेवॉच' को प्रमोट कर रही थीं. उनकी आलोचना हो रही थी कि वे प्रधानमंत्री के सामने असम्मानजनक स्थिति में बैठी थीं. उनके दोनों पैर साफ दिख रहे थे और वह उन्हें क्रॉस कर करके चैयर पर बैठी थीं.
प्रियंका ने इसे याद करते हुए लिखा कि वह लोगों के रिएक्शन से काफी गुस्से में और कन्फ्यूज थीं. उन्होंने लिखा, "इस आक्रोश का जवाब मेरे दिमाग में ये था कि उस रात जब मेरी मां के साथ छोटी स्कर्ट पहनकर डिनर पर गई थी और अपने पैरों को क्रॉस किया हुआ था, उस समय की फोटो को इंटरनेट पर शेयर करना शुरु कर दूं और इसके कैप्शन में लिखूं कि ये मेरे परिवार में चलता है. मजाक को हटाकर कहूं तो मुझे लगा था कि मैंने खुद को सम्मानजक तरीके से पीएम मोदी के सामने पेश किया था."
प्रियंका ने बताया कि मैक्सिम मैगजीन के लिए करवाए उनके फोटोशूट पर भी उन्हें ऐसे ही बुरा लगा था. ट्रोल्स ने कहा था कि प्रियंका के फोटो को फोटोशॉप किया गया था. इसके बदले में भी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आर्मपिट्स की दूसरी फोटो डालकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने लॉकडाउन के समय में अपनी किताब Unfinished को पूरा किया था. इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं और जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है.