scorecardresearch
 

बिग बॉस 14: पवित्रा ने दी थी गौहर को गालियां, एक्ट्रेस बोलीं- सामने बोलने की हिम्मत रखती

गौहर ने कहा- मुझे पवित्रा स्ट्रॉन्ग लगती थी, लेकिन अब उसने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. मुझे खुशी है कि उसने अपना असली साइड दिखाया. मैं दुखी नहीं हूं. उसकी गालियों से मुझे फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement
X
पवित्रा पुनिया और गौहर खान
पवित्रा पुनिया और गौहर खान

बिग बॉस 14 में गौहर खान ने सीनियर के तौर पर एंट्री ली थी. अब वो शो से बाहर आ चुकी हैं. शो में उन्होंने पूरी तरह पार्टिसिपेट किया. हर चीज में उनकी सक्रियता नजर आईं. शो में कंफर्म होने के लिए दिए गए टास्क के खत्म होने के बाद पवित्रा की टीम पर हिना और गौहर खान ने चीटिंग का आरोप लगाया था. जिससे पवित्रा पुनिया काफी गुस्से में आ गईं थीं. उन्होंने गौहर को गालियां दी थी.

अब गौहर ने इस पर रिएक्ट किया है.

पवित्रा ने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए: गौहर

न्यूज एजेंसी से बातचीत में गौहर ने कहा- मुझे पवित्रा स्ट्रॉन्ग लगती थी, लेकिन अब उसने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. मुझे खुशी है कि उसने अपना असली साइड दिखाया. मैं दुखी नहीं हूं. उसकी गालियों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. शुक्र है भगवान का कि उसने लाल परी शब्द का यूज किया. मैं इसे कॉम्प्लिमेंट की तरह लूंगी. जिस तरह से उसने मुझे गाली दी वो उसकी पर्सनालिटी को दिखाता है. मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकती.
  
देखें: आजतक LIVE TV


आगे गौहर ने कहा- काश वो मेरे चेहरे पर मुझे गाली देने की हिम्मत रखती. हो सकता है कि मैं उसके लिए उसका सम्मान करती. उसने सचमुच 20 से ज्यादा गालियां दीं. मैं सचमुच उसके होठों को पढ़ सकती थी और बता सकती थी कि वो क्या कहना चाह रही है. मैं अभी भी उसके अच्छे भाग्य की कामना करती हूं.

Advertisement

पवित्रा ने क्या कहा था?
निक्की तंबोली से बातचीत करते हुए पवित्रा पुनिया ने गौहर को गालियां दी थीं. गौहर खान को लाल परी बुलाते हुए पवित्रा ने गालियां दीं. पवित्रा ने कई बार अपशब्दों को इस्तेमाल किया. गौहर को रूल की किताब बताया. पवित्रा ने गौहर खान को बायस्ड बताया. निक्की से बातचीत में पवित्रा ने ये भी कहा कि हिना और गौहर ने टास्क में गैंगअप किया और सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ टास्क खेला. पवित्रा ने कहा कि मैं अब इन्हें बताऊंगी.

 

Advertisement
Advertisement