scorecardresearch
 

सीनियर्स के जाने के बाद कैसा रहा बिग बॉस 14 का पहला शो? खूब हुए ड्रामे

कंटेस्टेंट्स की शो को कंटेंट देखने की बड़ी कोशिश दिखी. लड़ाई, हंगामे, इमोशंस और ढेर सारे ट्विस्ट के साथ पहला शो अच्छा बीता. अब देखना ये होगा कि आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को और कितना एंटरटेन कर पाते हैं. 

Advertisement
X
हिना खान-सिद्धार्थ शुक्ला-गौहर खान
हिना खान-सिद्धार्थ शुक्ला-गौहर खान

दो हफ्ते बिग बॉस हाउस में रहने के बाद हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला शो से बाहर आ गए हैं. अब बिग बॉस 14 के सदस्यों की रियल जर्नी शुरू हुई है. गुरुवार का एपिसोड खूब हंगामे से भरा था. खास बात ये है कि सीनियर्स के जाने के बाद सभी घरवालों ने अपना अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है. सभी फुल फॉर्म में आ गए हैं. जानते हैं सीनियर्स के जाने के बाद पहला शो कैसा रहा.

सीनियर्स के जाने के बाद घर में हुआ खूब बवाल
सीनियर्स के जाने के बाद सबसे पहले हुआ घर के नए हिस्से का खुलासा. जिसे रेड जोन नाम दिया गया, यहां एजाज और पवित्रा रह रहे हैं. इसके बाद हुआ कैप्टेंसी टास्क. जिसमें एजाज खान और पवित्रा पुनिया की लड़ाई देखने को मिली. 2 एपिसोड्स तक उनकी ये लड़ाई खिंची. दोनों का इस कदर एग्रेसिव साइड शो में पहली बार दिखा. हालांकि साफ नजर आ रहा था कि वे बात का बतंगड़ बना रहे हैं. फुटेज के लिए जबरदस्ती एक-दूसरे पर चिल्ला रहे हैं, धमकियांं दे रहे हैं. गुरुवार के एपिसोड में निक्की तंबोली का ब्रेकडाउन भी दिखा. वहीं निशांत सिंह मलकानी शो के पहले कैप्टन बने. कुल मिलाकर कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@nishantsinghm_official becomes the first @plaympl captain of the #BB14 house. Drop a ❤️ if you are excited to see him as a captain! #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @beingsalmankhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

Advertisement

खुलकर बोलने लगे हैं कंटेस्टेंट्स

तीसरे हफ्ते में सभी खुलकर बोलने लगे हैं, ये सबसे अच्छी बात रही. अभिनव शुक्ला, निशांत सिंह मलकानी और जान कुमार सानू भी अपनी आवाज उठा रहे हैं. शो में एग्रेशन के साथ अपना स्टैंड रखने लगे हैं. सीनियर्स के जाने के बाद सीजन 14 के खिलाड़ी गेम को अपने तरीके से चला रहे हैं, इससे पहले वे सीनियर्स के भरोसे रहते थे या उनकी सलाह पर गेम खेलते थे. लेकिन अब घर में फुलऑन एक्शन चालू हो गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

वाइल्ड कार्ड्स मचाएंगे तहलका

आने वाले एपिसोड्स में जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो में आएंगे, तो सीजन 14 में नए तड़के लगेंगे. कुल मिलाकर सीनियर्स के जाने के बाद का पहला शो देखने लायक रहा. कंटेस्टेंट्स की शो को कंटेंट देखने की बड़ी कोशिश दिखी. सभी कंटेस्टेंट्स गेम और टास्क को लेकर स्ट्रैटिजी बनाते दिखे. लड़ाई, हंगामे, इमोशंस और ढेर सारे ट्विस्ट के साथ पहला शो अच्छा बीता. अब देखना ये होगा कि आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को और कितना एंटरटेन कर पाते हैं. 

Advertisement
Advertisement