scorecardresearch
 

हिना के बाद अब अंगूरी भाभी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कहा, चोर और चालू

बिग बॉस के सीजन 11 में लड़ाई-झगड़े के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई बयानबाजी सामने आ रही हैं. पहले हिना ने साउथ एक्ट्रेस का मजाक बनाया तो अब अंगूरी भाभी ने कुछ ऐसा कह दिया है जो विवाद बन सकता है...

Advertisement
X
हिना खान और शि‍ल्पा शि‍ंदे
हिना खान और शि‍ल्पा शि‍ंदे

बिग बॉस में इस बार लड़कियों ने घमारसान मचाया हुआ है. कभी आपसी लड़ाई से तो कभी कमेंटबाजी से. साउथ एक्ट्रेसेज के मोटापे का मजाक उड़ाने वाली हिना खान के बाद अब शिल्पा शिंदे ने भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर चालबाज होने का इल्जाम लगाया है.

एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिल्पा घरवालों को बता रही हैं कि उन्होंने एक साउथ फिल्म की थी और उनके अनुभव के मुताबिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री वाले चोर और चालू होते हैं.

Bigg boss 11: हिना खान से भी ज्यादा है ढिंचैक पूजा की फीस ?

बता दें कि एक दिन पहले ही शो के दौरान हिना कुछ घरवालों से साउथ की एक्ट्रेसेस के बारे में चर्चा कर रही थीं. हिना कहती हुई सुनाई दी कि वहां की हीरोइनों को बलजिंग करने के लिए कहा जाता है. मैंने दो बहुत बड़ी साउथ फिल्मों को करने से मना कर दिया था. क्योंकि मेकर्स चाहते थे कि अपना वजन बढ़ाऊं. उन्हें चाहिए था कि हीरोइन की साड़ी में पेट के पास फैट लटका हुआ दिखे.

Advertisement

अर्शी की निजी जिंदगी पर सपना बोली- 'सब जानती हूं, क्या हुआ था पुणे और गोवा में'

जिसपर पुनीश ने कहा कि ये कैसी पसंद है वहां की. इसके बाद विकास गुप्ता कहते हैं कि वहां पर ऐसा ही होता है. हिना कहती हैं वहां के मेकर्स पैसा बहुत देते हैं. मैंने दो बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में रिजेक्ट कीं. लेकिन इनमें से एक फिल्म को छोड़ने का मुझे मलाल है. वेंकटेश और महेश बाबू के साथ ये फिल्म थी, जिसे करने से मैंने मना कर दिया था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. मेकर्स मुझे मनाने के लिए बॉम्बे आए थे.

शादीशुदा है बिग बॉस की Glam Girl अर्शी खान, चल रहे हैं 10 केस

हालांकि इस चर्चा में हिना खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि वहां डबिंग कैसे होती है. जिन्हें साउथ की लैंग्वेज नहीं आती, उनके लिए 1,2 3, 4 काउंटिंग की एक खास ट्रिक होती है. जिससे पर्दे पर ऐसा लगता है कि एक्टर तमिल या तेलुगू बोल रहा है.

Bigg Boss 11: मेहजबी सिद्धीकी पर छाया भूत का साया, घरवालों के उड़े होश

हिना खान का ये कमेंट साउथ की हीरोइन हंसिका मोटवानी और खुशबू सुंदर को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर हिना को आड़े हाथ लिया. हंसिका मोटवानी ने ट्विटर पर लिखा- शायद हिना खान को पता नहीं है कि बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स ने साउथ की फिल्मों में काम किया है और कर रहे हैं. हिना खान को अपने कमेंट के लिए शर्मिंदा होना चाहिए. वहीं एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने हिना पर निशाना साधते हुए लिखा- इन्हें साउथ की इंडस्ट्री से डिगनिफाइड होने की क्लास लेनी चाहिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement