scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 के घर में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने NCB पर की टिप्पणी

ड्रग्स से जुड़े मामले में हर्ष लिंबाचिया और उनकी पत्नी भारती सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि जमानत मिलने के बाद पहली बार इस मामले को लेकर हर्ष ने बिग बॉस घर में अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
Bharti Singh husband Harsh Limbachiya
Bharti Singh husband Harsh Limbachiya

टीवी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया था, जिसके थोड़े समय बाद दोनों को बेल भी मिल गई थी. अपनी जमानत के बाद हर्ष को पहली बार बिग बॉस घर में देखा गया. जहां उन्होंने एनसीबी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. बात दें अपनी बेल के बाद हर्ष कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर नजर आए. हर्ष ने हमेशा की तरह इस बार भी खूब मस्ती की और घरवालों को खूब हंसाया.

देखें: आजतक LIVE TV 

शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में, हर्ष सुबह-सुबह कंटेस्टेंट के सामने आए और कहा, 'माफ करना हमें सुबह-सुबह आपके साथ टास्क करना पड़ा. लेकिन आज कल मेरे घर में भी सुबह-सुबह कोई आ जाता है और बहुत कुछ करके चला जाता है.’ हर्ष की ये बात सुनकर सारे घरवाले हंसने लगे. 

भारती-हर्ष को नवंबर में एनसीबी (NCB) द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 4 दिसंबर तक जुडिशल कस्टडी में भेज दिया था. दंपति के घर और ऑफिस में छापेमारी के दौरान एनसीबी ने 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था. बता दें एनडीपीसी एक्ट (NDPC Act) के अनुसार इस मात्रा को बहुत कम माना गया है. 

कपल को जमानत मिलने के बाद हर्ष ने भारती के साथ में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया था. हर्ष ने अपनी तस्वीरों पर कमेंट करने वालों को जवाब दिया था. एक व्यक्ति ने फोटो पर कमेंट लिखा था, "हर्ष और भारती को बॉयकॉट कर देना चाहिए". इसका जवाब देते हुए हर्ष ने कहा, "सो जाओ अंकल". वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा, "ये दोनों ड्रग एडिक्ट हैं, कपिल शर्मा शो बॉयकॉट हो". इसको पढ़ हर्ष ने जवाब दिया, “पहले अपनी तस्वीर को डिस्प्ले पिक्चर के रूप में लगाओ, अगर आपको लगता है कि आपकी फोटो दिखाने लायक है".

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement