scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

संजीदा शेख से उर्फी जावेद तक, रिवीलिंग ड्रेस पहनने को लेकर जब ट्रोल हुईं ये टीवी एक्ट्रेसेज

टीवी एक्ट्रेसेस
  • 1/8

सेलिब्रिटी होना कोई आसान बात नहीं. पब्लिक में इन्हें भरपूर जज किया जाता है. जितनी ट्रोलिंग का शिकार बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेसेज होती हैं, उतनी ही ट्रोलिंग का सामना टीवी एक्ट्रेसेज को भी करना पड़ता है. हाल ही में संजीदा शेख ब्रालेस ड्रेस पहनने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आई थीं. इसके बाद निया शर्मा पर निशाना साधा गया. उर्फी जावेद भी इनसे नहीं बच पाईं. रिस्की फैशन च्वॉइस करने को लेकर आजकल कई टीवी एक्ट्रेसेज ट्रोल हो रही हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं...

दिव्या अग्रवाल
  • 2/8

'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता दिव्या अग्रवाल ने भी कुछ समय पहले फ्रंट पर फूल लगाकर एक फोटोशूट कराया था, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल की गई थीं. दिव्या का यह टॉपलेस फोटोशूट दर्शकों को रास नहीं आया था. 

संजीदा शेख
  • 3/8

संजीदा शेख ने हाल ही में ऑरेंज प्लंज नेकलाइन में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके साथ उन्होंने ब्रा नहीं पहनी थी. इसपर ट्रोल्स ने उनपर निशाना साधते हुए लिखा, 'बेशर्म', 'छिछोरी'. कई लोगों ने तो उन्हें ड्रेस के नीचे ब्रा तक पहनने की सलाह दे डाली. 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/8

निया शर्मा अक्सर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर वह कई बार रिविलिंग कपड़े पहनकर फोटोज पोस्ट करती हैं जो यूजर्स को पसंद नहीं आते. बैकलेस टॉप पहनने से लेकर वह बिना बटन की जीन्स तक पहनने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं. 

उर्फी जावेद
  • 5/8

उर्फी जावेद अक्सर रिस्की आउटफिट कैरी करती नजर आती हैं. यह भी ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. हालांकि, उर्फी को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. एयरपोर्ट पर उर्फी जब बिना बटन के जीन्स पहने स्पॉट हुई थीं तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. हाल ही में उर्फी ने नेट की ब्रा पहनी थी, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहीं. 

अनुषा दांडेकर
  • 6/8

अनुषा दांडेकर को अक्सर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते देखा गया है. कुछ समय पहले उन्होंने येलो कोट पहनकर फोटोशूट कराया था जो सामने की ओर से खुला था. नीचे उन्होंने हिप्स्टर पहना था. अनुषा की इस पोस्ट पर ट्रोल्स ने कई भद्दे कॉमेंट्स किए थे. 

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 7/8

'गोपी बहू' उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी को कौन नहीं जानता? बहु बनी बेब के नाम से यह जानी जाती हैं. स्पोर्ट्स ब्रा और स्कर्ट में देवोलीना ने बेली डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. 

निया शर्मा
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- सभी फोटो इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

Advertisement
Advertisement