scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब पर्दे पर एक्टर्स ने निभाया सरदार का दमदार रोल, ऐसा मिला था रिस्पॉन्स

अजय, सलमान
  • 1/11

बॉलीवुड एक्टर्स को अलग-अलग फिल्मों के लिए अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करने पड़ते हैं. हर रोल के साथ एक्टर का नया अवतार देखने मिलता है. यही चीज फैंस को फिल्मों में दिलचस्पी भी दिलाती है. यूं तो हमने बॉलीवुड के एक्टर्स को फनी से लेकर अजीबो-गरीब अवतारों में देखा हुआ है. लेकिन एक अवतार जो सभी का फेवरेट है वो है सरदार जी का. कई एक्टर्स ने सरदार के लुक को अपनाया है. इन लुक्स को दर्शकों से काफी प्यार में भी मिला. आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

सलमान खान
  • 2/11

सलमान खान अपनी लेटेस्ट फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सरदार राजवीर सिंह के रोल में नजर आए हैं. उनके लुक से लेकर उनके रौब और उनकी परफॉरमेंस तक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. इससे पहले भी सलमान खान फिल्म 'हीरोज' में सरदार का अवतार अपना चुके हैं. इस फिल्म में वह सरदार आर्मी अफसर बने थे. तभी भी सलमान के काम और अवतार को प्यार मिला था. 

अमिताभ बच्चन
  • 3/11

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपनी फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के लिए सरदार लुक अपना चुके हैं. इस फिल्म में अमिताभ ने मेजर जनरल अमरजीत सिंह का किरदार निभाया था. उनके काम को काफी पसंद किया गया था. 

Advertisement
अनिल कपूर
  • 4/11

अनिल कपूर को फिल्म 'मुबारकां' में सरदार लुक में देखा गया था. अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनके कई अवतार फैंस देख चुके हैं. फिर भी सरदार लुक में अनिल को देखना फैंस से के लिए एक रिफ्रेशिंग एक्सपीरियंस था.

फरहान अख्तर
  • 5/11

फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' से धूम मचा दी थी. इस फिल्म में उन्होंने भारत के मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. फरहान की एक्टिंग तो दर्शकों को पसंद आई ही थी, उनके लुक की भी खूब तारीफ हुई थी.

रणबीर कपूर
  • 6/11

जब बढ़िया किरदार और अवतार की बात हो रही हो, तो रणबीर कपूर को कोई कैसे भूल सकता है. रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में सरदार का रोल निभाया था. यह रणबीर की सबसे अंडररेस्टेड फिल्मों में से एक है.

सैफ अली खान
  • 7/11

सैफ अली खान ने अपनी हिट फिल्म 'लव आज कल' में सरदार का रोल किया था. इस फिल्म में सैफ डबल रोल में थे. इनमें से एक किरदार वीर सिंह पनेसर का था, जो आगे चलकर ऋषि कपूर के रूप में दिखा था. इस फिल्म में सैफ के दोनों अवतारों को पसंद किया गया था. 

अक्षय कुमार
  • 8/11

अक्षय कुमार फिल्म 'सिंह इज किंग' में सरदार के लुक में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट रही थी, तो आप समझ ही सकते हैं कि इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अक्षय कुमार का सरदार लुक बाकी एक्टर्स से थोड़ा हटके था. कुछ लोगों ने इसपर सवाल भी उठाए थे. 

अजय देवगन
  • 9/11

अजय देवगन ने तो फिल्म ही 'सन ऑफ सरदार' की थी. इस फिल्म में अजय देवगन एक सरदार बने थे, जो अपनी जमीन लेने वापस गांव जाता है. फिल्म में संजय दत्त भी सरदार के रोल में थे. संजय और अजय के बीच इस फिल्म के टक्कर हुई थी. फिल्म दर्शकों को ठीक लगी थी.

Advertisement
बॉबी देओल, सनी देओल, धर्मेंद्र
  • 10/11

फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र को मजेदार रोल्स में देखा गया था. तीनों ने सरदार के रूप को अपनाया था. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. 

आमिर खान
  • 11/11

आमिर खान अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में सरदार लाल सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से आमिर खान का लुक सामने आने के बाद हलचल मच गई थी. आमिर खान का सरदार लुक उन्हें बेहद सूट कर रहा है. इतना ही नहीं यह लुक अभी से फैंस का फेवरेट बना गया है. 

Advertisement
Advertisement