scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी एक्टर नमन शॉ ने शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की फोटो, बताया नाम

नमन शॉ
  • 1/8


टीवी एक्टर नमन शॉ और उनकी पत्नी नेहा मिश्रा फरवरी महीने में पेरेंट्स बने. दोनों इन दिनों पेरेंट्सहुड एंजॉय कर रहे हैं. नेहा ने बेटे को जन्म दिया. अब नमन ने बेटे के साथ क्यूट फोटो शेयर की है.
 

नमन शॉ
  • 2/8


फोटो शेयर करते हुए नमन ने बेटे के नाम का भी खुलासा किया. नमन ने लिखा- Daddy’s lil boy ❤️ KRIIVAAN ❤️ #kriivaanshaw #babyboy #appleofmyeye #daddylovesyou #newparents #newborn🧿❤️
 

नमन शॉ
  • 3/8


फोटोज में नमन अपने बेटे के साथ खेलते, समय बिताते दिख रहे हैं. दोनों ही फोटोज में पापा और बेटे के बीच का बॉन्ड साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
नमन शॉ
  • 4/8

नमन को कई स्टार्स ने बधाई दी. माही विज ने लिखा- गबरू. चारु असोपा ने लिखा- Awwww congratssss. जैस्मिन भसीन ने भी नमन को बधाई दी.

नमन शॉ
  • 5/8


बता दें कि नमन ने पत्नी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी. उन्होंने पिछले साल दिसंबर फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी पत्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

नमन शॉ
  • 6/8

नमन शॉ और पत्नी नेहा 24 फरवरी को बेटा हुआ. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नमन ने कहा कि नेहा की नॉर्मल डिलीवरी हुई, और पूरे समय उनके साथ थे. 

नमन शॉ
  • 7/8


नेहा और नमन की शादी 2017 में हुई थी. नमन अक्सर सोशल मीडिया पर पत्नी नेहा के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री है.

नमन शॉ
  • 8/8


फोटोज- नमन शॉ इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement