साल 2020 में तनुश्री दत्ता ने कहा था कि वह बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं. अब उन्होंने अपने गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से अपने फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. जाहिर तौर पर वह हिंदी सिनेमा में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके फैन्स को अपना नया लुक दिखाया है.
तनुश्री से जब उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा- लोगों को लगता है कि ये अचानक हुआ है, कुछ भी अचानक नहीं होता है.
तनुश्री ने कहा- मैं अपना वजन घटाने पर सितंबर 2019 से काम कर रही थी और अपने फोकस व डेडीकेशन के चलते 18 महीने में मैंने 18 किलो वजन कम किया है.
जहां तक बात है तनुश्री के वीडियो की तो उन्होंने बॉटल ग्रीन ड्रेस में ये वीडियो शूट किया है. उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैन्स हैरान हैं और कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर्स ने लिखा, "वाओ. 2000s के बच्चों की क्रश वापस आ गई है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप बहुत लवली लग रही हो. आपकी उम्र जरा सी भी नहीं बढ़ी है."
इसी तरह से तमाम फैन्स ने कॉमेंट बॉक्स में फायर और हर्ट इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मालूम हो कि साल 2018 में तनुश्री MeToo मूवमेंट को लेकर सुर्खियों में रही थीं.
उन्होंने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान हैरासमेंट का आरोप लगाया था. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी.
फिल्म की रिलीज के बाद तनुश्री अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं और फिर बॉलीवुड से ब्रेक लेकर वहीं रहने लगीं. नवंबर में उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखते हुए जल्द ही बॉलीवुड में वापसी की खबर शेयर की थी.
तनुश्री ने बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद काफी वजन बढ़ा लिया था और अब उनका अचानक से इस तरह नए अवतार में वापस आना जाहिर तौर पर फैन्स को सरप्राइज कर गया है.