scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीआरपी में नए टीवी शोज का दबदबा, तारक मेहता-कुंडली भाग्य हुए पीछे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • 1/6

बार्क की तीसरे हफ्ते की टीआरपी आ गई हैं. इस बार टॉप 5 में नए शोज जैसे इमली, गुम हैं किसी के प्यार में जैसे शोज बाजी मार गए हैं. बता दें टॉप 3 में आने वाले शोज लॉकडाउन के बाद शुरू हुए थे. वहीं लंबे समय तक टॉप 2 में रहने वाला शो कुंडली भाग्य खिसकर नीचे आ गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो इस टॉप 5 से बाहर ही हो गया है. आइए जानते हैं कौन सा शो किस नंबर पर है...

अनुपमा
  • 2/6

टीवी शो अनुपमा दो महीने से नंबर वन बना हुआ है. शो इस हफ्ते 9061 इम्प्रेशन मिले हैं. शो में अनुपमा और वनराज के बीच की टशन फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. इन दिनों शो में वनराज के नौकरी चले जाने का प्लॉट चल रहा है. शो को राजन शाही प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

इमली
  • 3/6


दूसरे नंबर पर 7240 इम्प्रेशन के साथ शो इमली है. इस शो में Sumbul Touqeer, गश्मीर महाजनी और मयूरी देशमुख लीड रोल में हैं. शो को शुरुआत से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
 

Advertisement
गुम हैं किसी के प्यार में
  • 4/6

तीसरे नंबर पर शो गुम हैं किसी के प्यार में है. इस शो की स्टोरीलाइन और एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. शो का कॉम्प्लीकेटेड रोमांस फैंस के बीच चर्चा में है. शो ने हाल ही में 100 एपिसोड पूरे किए हैं.

कुंडली भाग्य
  • 5/6

टीआरपी में अधिकतर समय नंबर वन पर रहने वाला शो कुंडली भाग्य इस हफ्ते चौथे नंबर पर है. श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का ये शोज फैंस के बीच काफी चर्चित है. ये शो अक्सर टॉप 2 में रहता है. लेकिन इस बार शो खिसकर चौथे स्लॉट पर आ गया है.

कुमकुम भाग्य
  • 6/6


एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य ने इस हफ्ते पांचवे नंबर पर जगह बनाई है. इस सीरियल को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. ये शो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement