एक्टर वरुण धवन की शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से लेकर बारात, वरमाला, फेरे हर चीज की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
अब एक्टर की मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल को मेहंदी आर्टिस्ट Veena Nagda ने लगाई थी.
सोशल मीडिया पर मेहंदी लगवाते हुए कपल की फोटज काफी क्यूट है. वरुण और नताशा ने अपनी मेहंदी को काफी सोबर रखा है.
वरुण ने तो अपने हाथ पर ऊँ लिखवाया. इसके अलावा उन्होंने 'N' heart 'V'लिखवाया है. वहीं नताशा ने भी अपनी मेहंदी को काफी सिंपल रखा.
वरुण ने अपनी मेहंदी के लिए क्रीम कलर की शेरवानी को चुना. वहीं नताशा भी क्रीम कलर के लहंगे में नजर आईं. उन्होंने चोकर नेकपीस और टीका भी कैरी किया.
बता दें कि वरुण धवन की शादी 24 जनवरी को सम्पन्न हुई. उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा संग अलीबाग में फेरे लिए. उनकी शादी काफी प्राइवेट सेरेमनी में हुई.
करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी उनकी शादी में पहुंचे थे. मनीष ने ही वरुण की शादी की शेरवानी डिजाइन की थी. वहीं नताशा ने ब्राइडल लहंगा खुद डिजाइन किया था.