scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg boss फिनाले से पहले शो में एंट्री मारेंगे TV के बड़े सितारे, क्या बढ़ेगी TRP?

सलमान खान
  • 1/8


बिग बॉस 15 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. पूरा सीजन फ्लॉप रहने के बाद मेकर्स की कोशिश है कि फिनाले धमाकेदार हो. अब अगर फिनाले जबदस्त होगा तभी शो की टीआरपी भी आएगी. इसलिए मेकर्स ने एडवांस में एंटरटेनमेंट लेवल हाई करने की पूरी प्लानिंग कर ली है. फिनाले से पहले शो में टीवी जगत के नामी सितारे एंट्री करने वाले हैं.  जानते हैं उन टीवी स्टार्स के बारे में...

काम्या पंजाबी
  • 2/8

काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी बीबी हाउस में प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करती दिखेंगी. सोशल मीडिया पर भी काम्या को फैंस ने प्रतीक को सपोर्ट करते देखा है.

राहुल महाजन
  • 3/8

राहुल महाजन
सीजन 14 में राहुल महाजन ने शो में आकर एंटेरटेनमेंट का पारा हाई किया था. इस सीजन वे अपनी दोस्त राखी सावंत को सपोर्ट करने आ रहे हैं. राखी और राहुल की दोस्ती फैंस को काफी पसंद आती है.

Advertisement
कश्मीरा शाह
  • 4/8

कश्मीरा शाह
बिग बॉस 14 में चैलेंजर बनकर आईं कश्मीरा शाह की एक बार फिर एंट्री होने वाली है. सीजन 15 में कश्मीरा शाह तेजस्वी प्रकाश के गेम को अप करने आएंगी.

विशाल सिंह
  • 5/8

विशाल सिंह
एक्टर विशाल सिंह अपनी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी को सपोर्ट करने शो में आने वाले हैं. हाल ही में विशाल चैलेंजर बनकर शो में आए थे. विशाल को शो में देख देवोलीना इमोशनल हो गई थीं.
 

देबीना बनर्जी
  • 6/8


देबीना बनर्जी
टीवी की सीता बनकर लाखों दिलों को जीतने वाली देबनी बनर्जी पहली बार बिग बॉस में नजर आएंगी. वे सलमान खान के शो में अपनी दोस्त रश्मि देसाई को सपोर्ट करती दिखेंगी.
 

दिव्या अग्रवाल
  • 7/8


दिव्या अग्रवाल
बीबी ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल का काफी इच्छा थी कि वो सलमान खान के शो का हिस्सा बने. सीजन 15 में तो उन्हें एंट्री करने का चांस नहीं मिला, पर लगता है फिनाले से पहले वे शो में दिखने वाली हैं. दिव्या अग्रवाल अपकमिंग वीकेंड का वार में अपने दोस्त करण कुंद्रा को सपोर्ट करने शो में आ सकती हैं.

अभिजीत बिचुकले
  • 8/8

अलंकृता
बीबी 15 के सबसे मजेदार कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले को सपोर्ट करने उनकी पत्नी अलंकृता शो में आने वाली हैं. शो में कई मौकों पर अभिजीत अपनी पत्नी की जिक्र कर चुके हैं.
 

Advertisement
Advertisement