scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मालदीव में छुट्टियां मना रहीं शेफाली जरीवाला, रेड बिकिनी में बिखेरा जलवा

शेफाली जरीवाला
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला मालदीव वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने मालदीव की खूबसूरत लोकेशन से रेड बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें शेफाली का ग्लैमरस देखा जा सकता है. अब तक 99 हजार से ज्यादा लोगों ने शेफाली की इन गॉर्ज‍ियस फोटोज को लाइक किया है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. 

शेफाली जरीवाला
  • 2/8

समंदर किनारे नीले पानी में रेड बिकिनी पहने शेफाली ने अलग-अलग पोज में फोटोज शेयर किए हैं. फ्रंट से , साइड से और क्लोज-अप हर तरह के पोज में शेफाली बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 
 

शेफाली जरीवाला
  • 3/8

फोटोज शेयर कर शेफाली ने मालदीव के प्रति अपने प्यार को भी जाह‍िर किया है. उन्होंने कैप्शन के साथ समंदर किनारा, वेकेशन मूड, मस्ती टैग करते हुए अपनी खुशी जताई है. 
 

Advertisement
शेफाली जरीवाला
  • 4/8

इससे पहले भी शेफाली अपने वेकेशन से कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था-  'Girls Just wanna have Sun'. सूरज की रोशनी में खड़ी होकर अपनी फोटो को शेफाली ने ये मस्तीभरा कैप्शन दिया था. 
 

शेफाली जरीवाला
  • 5/8

एक अन्य तस्वीर में वे बिकिनी पहने समंदर किनारे स्व‍िंग पर पोज देती नजर आईं. उनकी इस फोटो पर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की थी. एक ने लिखा- 'आग लगा दी'. वहीं एक अन्य ने उन्हें देवी तक बता दिया. 
 

शेफाली जरीवाला-पराग त्यागी
  • 6/8

शेफाली मालदीव वेकेशन पर अपने हसबैंड पराग त्यागी के साथ आई हुई हैं. पराग ने भी इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ मस्ती करते कई फोटोज शेयर किए हैं. 
 

शेफाली जरीवाला
  • 7/8

मालूम हो शेफाली ने 'कांटा लगा' गाने से पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. उनका यह गाना आज भी मशहूर है और लोगों के जबान पर जल्दी चढ़ता है. इस गाने के बाद वे इंडस्ट्री में आई और उन्होंने मुझसे शादी करोगी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस भी दी. 
 

शेफाली जरीवाला-पराग त्यागी
  • 8/8

शेफाली बूगी वूगी, नच बल‍िए 5 और नच बल‍िए 7 में पति पराग त्यागी संग नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस सीजन 13 में भी शेफाली ने अच्छा परफॉर्म किया था. वे 3 महीने तक शो में बनी रहीं.  
 

Advertisement
Advertisement