बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना अपने फैन्स के लिए अपनी वैकेशन की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस ने इसी क्रम में अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं जिनमें हिना समंदर किनारे स्विमसूट पहने फोटो के लिए पोज देती दिखाई पड़ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, "समंदर किनारे की हवाएं. मुझे इनसे प्यार हो गया है." उनकी इन तस्वीरों पर अभिनव शुक्ला, कनिका माहेश्वरी, निधि उत्तम और राहत काजमी जैसे तमाम सेलेब्स ने कॉमेंट किया है.
अभिनव शुक्ला ने फायर इमोजी बनाकर लिखा- गजब कर दिया. वहीं राहत काजमी ने लिखा- ओह माय गॉड. माइंड ब्लोइंग. इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
कुछ ही घंटों में तस्वीरों को 6 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. मालूम हो कि हिना ने हाल ही में कलरफुल ड्रेस में अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सफर करने से आपको और ऊर्जा मिलती है.
बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रहीं हिना खान ने लंबे वक्त तक टीवी शोज में काम किया है. वह ये रिश्ता क्या कहलाता है, नागिन, कसौटी जिंदगी की, फियर फैक्टर और साथ निभाना साथिया जैसे में काम कर चुकी हैं.
मालूम हो कि हिना अभी मालदीव में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट में हिना खान ने लिखा- ये मेरी तरह ही खूबसूरत सी जगह है.