scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनुपमां की शूटिंग में बिजी रुपाली बोलीं- मेरे पास पति-बेटे के लिए भी नहीं समय

अनुपमां कास्ट
  • 1/9


राजन शाही का शो 'अनुपमां' इन दिनों सबसे चर्चित शो बना हुआ है. शो की मेन लीड रुपाली गांगुली को भी काफी सराहा जा रहा है. रुपाली की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. अब शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली ने शो को लेकर बातचीत की है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो शो में कितना बिजी हैं. 

रुपाली गांगुली
  • 2/9


स्पॉटबॉय से बातचीत में रुपाली ने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि अनुपमां ने मेरी जिंदगी बदल दी. हर दिन हम शो के एपिसोड्स की शूटिंग पूरी करने के लिए भाग रहे होते हैं और इस कोविड के समय में ये इतना आसान नहीं है.  

फैमिली संग रुपाली गांगुली
  • 3/9

कोविड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- जब हम हर सुबह सेट पर होते हैं तो हम (अनुपमां की टीम) इतना समय एक साथ बिताते हैं कि हम कोविड के बारे में भूल जाते हैं. मैं अनुपमां के कलाकारों और क्रू के साथ अपने परिवार से भी ज्यादा समय बिताती हूं.  

Advertisement
राजन शाही संग रुपाली
  • 4/9


आगे उन्होंने कहा-  'मैं अनुपमां की सफलता का सारा श्रेय शो के निर्माता राजन शाही और निर्देशक रोमेश कालरा को देना चाहूंगी. मैं राजन सर के शो दिल है कि मानता नहीं का भी हिस्सा रहीं हूं. उस समय मैं यंग और इंपल्सिव थी.'
 

रुपाली गांगुली
  • 5/9


'उन दिनों में शूटिंग की डेडलाइन्स को पूरा करने के बजाय छुट्टी लेना ज्यादा पसंद करती थी. तो जब अनुपमां मेरे पास आया तो राजन सर ने मुझसे पूछा तुम वैसी तो अब नहीं हो ना? मैंने उन्हें जवाब में कहा था- मैं अभी भी वही हूं, हालांकि, अब मैं अनुशासित और अपने काम को लेकर ज्यादा फोकस्ड हूं.'

फैमिली संग रुपाली गांगुली
  • 6/9

अनुपमां की सक्सेस को एंजॉय करने के सवाल पर उन्होंने कहा- 'मुझे कैसे पता चलेगा कि इसकी कितनी सराहना की गई है जब मेरे पास पति और बेटे के लिए भी समय नहीं है. जल्द ही वे मुझे पहचान नहीं पाएंगे! लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है.' 
 

रुपाली गांगुली
  • 7/9


'अनुपमां की सफलता अपेक्षित थी. निर्देशक रोमेश सर हर एपिसोड को ऑथेंटिक और अपीलिंग बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते. मेरा किरदार एक साधारण गृहिणी की तरह बोलता है, कपड़े पहनता है और व्यवहार करता है. यहां तक कि जो साड़ी आप मुझे पहनते हुए देख रहे हैं, वे सभी सूती हैं. इन्हीं सब चीजों को दर्शकों द्वारा सराहा गया है.' 

पति संग रुपाली गांगुली
  • 8/9


पति के बारे में बात करते हुए रुपाली ने कहा-  अगर अश्विन सपोर्ट न करते तो मैं ये शो नहीं करती. ये वो थे जिन्होंने मुझे बाहर जाने और अनुपमां करने के लिए कहा. जबकि वो अपने काम को साइड रखकर हमारे बेटे और हमारे घर की देखभाल कर रहे. मैं अपने आप को हर तरह से धन्य मानती हूं.

रुपाली गांगुली
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @rupaliganguly

Advertisement
Advertisement
Advertisement