scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'अनुपमां' के वनराज पर फैंस का बरस रहा गुस्सा, एक्टर ने बताया अनुभव

सुधांशु पांडे
  • 1/10

सीरियल 'अनुपमां' को ऑन एयर हुए करीब डेढ़ महीना ही हुआ है और इस सीरियल को दर्शकों का प्यार भी भरपूर मिल रहा है. शायद यही वजह है कि यह सीरियल टीआरपी में अब भी टॉप 3 में है. इस सीरियल में जिस तरह दर्शक अनुपमा के किरदार को प्यार कर रहे हैं उसी तरह वनराज के किरदार पर दर्शकों का गुस्सा भी बरस रहा है. वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने आजतक को बताया कि किस तरह उनके दर्शक उनको नॉन स्टॉप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मैसेज करते रहते हैं. 
 

मदालसा शर्मा-सुधांशु पांडे (अनुपमां शो)
  • 2/10

उन्होंने कहा, " बहुत-बहुत-बहुत सारे ऐसे मैसेज आते हैं. मैं ये नहीं कहूंगा कि वो हेट मैसेज हैं, लेकिन वो उनके रिएक्शंस हैं उस कैरेक्टर के लिए. डायरेक्ट सवाल आते हैं क‍ि आप क्यों इस तरह से अनुपमा के साथ बर्ताव करते हो. कुछ लोग तो ये भी बोलते हैं क्यों आप अपनी सीधी-साधी बीवी को छोड़कर उस काव्या के साथ लगे हुए हैं. आई हेट यू, आई हेट वनराज, ऐसे मैसेज आते हैं. लेकिन वो ये भी बोलते हैं क‍ि वो मुझसे (सुधांशु से) बहुत प्यार करते हैं और कहते भी हैं क‍ि आपकी एक्टिंग स्किल बहुत अच्छी है और आपने वनराज के किरदार को बखूबी निभाया है. ये सब रिएक्शंस हैं फैंस के, जो मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि इस तरह का किरदार निभाना बहुत मुश्किल होता है. 
 

अनुपमां शो कास्ट
  • 3/10

ग्रे कैरेक्टर प्ले करना मुश्किल इसलिए होता है किसी भी एक्टर के लिए क्योंकि इसमें कोई डेफिनेट चीज नहीं होती है. उसमें बहुत ही थिन लाइन पर चलना होता है, आप कभी भी किसी भी साइड में गिर सकते हो. आपको ना इस एक्सट्रीम में जाना है ना उस एक्सट्रीम में, तो मुझे बहुत ही सावधानी से चलना पड़ता है." 
 

Advertisement
सुधांशु पांडे
  • 4/10

साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "मैं इस किरदार को बहुत अलग नजर‍िए से देखता हूं. ये जो सवाल हैं मुझे लगता है वो एक तरह का प्यार है जो ऑडियंस का मुझ तक पहुंच रहा है. वनराज जैसा है अगर वो वैसा नहीं है तो अनुपमा वैसी नहीं रह जाएगी, क्योंकि अनुपमा का जो अस्तित्व है वो वनराज की वजह से ही है. अनुपमा के साथ लोगों को जो सिम्पेथी भी हो रही है वो वनराज के बर्ताव की वजह से हो रही है. अगर वनराज वैसा नहीं करेगा तो अनुपमा की जिंदगी साधारण हो जाएगी. एक पति है जो थोड़ा सा ग्रे साइड का कैरेक्टर है और एक पत्नी है जो सम्पूर्ण रूप से अपने परिवार की तरफ और अपने पति को समर्पित है. 
 

अनुपमां शो कास्ट
  • 5/10

जहां तक रही बात वनराज की दूसरी लड़की के साथ अफेयर करने की, तो सच कहूं तो दुनिया के कितने मर्द होंगे जो इस कैरेक्टर से रिलेट कर रहे होंगे. क्योंकि ये कहना बिल्कुल झूठ होगा क‍ि ऐसा नहीं होता है, ऐसा चलता चला आ रहा है सदियों से. ये एक इंसानी प्रवृत्ति है स्पेशली आदमियों में जिनका जो अटेंशन स्पैन होता है, ज्यादातर लोगों का वो बहुत कम होता है. कई बार ऐसा होता है जब वो दूसरे माहौल में जाते हैं तो वो उससे प्रभावित होकर बह जाते हैं. तो हमने इस सीरियल में यही रीयलिस्टिक चीजें रखी हैं."
 

रूपाली गांगुली-सुधांशु पांडे
  • 6/10

सीरियल की कहानी ने अब तक अपने दर्शकों को जोड़ रखा है, इसीलिए इस सीरियल पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसपर सुधांशु ने कहा, "भगवान की बहुत कृपा है. शो को इतना सारा प्यार मिल रहा है, हमारा शो इतना ऊपर है. भगवान करे ऐसा ही चलता रहे. कभी कभी कहते हैं क‍ि खुद की भी नजर लग जाती है इसलिए हम लोग भी इस बारे ज्यादा बोलते नहीं हैं. भगवान की बहुत कृपा है क‍ि हमारा शो इतना बढ़िया चल रहा है और शूटिंग भी बहुत अच्छी चल रही है. हम लोग को शूट करते हुए करीब डेढ़ महीना होने जा रहा है और हमारे सेट पर जिस तरह से सावधानी बरती जाती है वो एक तरह से हमारे लिए एक तगड़ी शील्ड क्रिएट की है राजन शाही ने ताकि हम सब जो वहां पर काम करने वाले हैं सेफ रहे. जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते हैं सफर करने के लिए उनको सेट पर ही रहने का इंतजाम किया हुआ है ताकि वो कहीं एक्सपोज ना हों."
 

रूपाली गांगुली-सुधांशु पांडे
  • 7/10

ऑन स्क्रीन भले ही सुधांशु का अंदाज स्ट्रिक्ट है लेकिन ऑफ स्क्रीन सेट पर इनकी और पूरी टीम की मजाक-मस्ती बरकरार रहती है. वो अपने आपको बहुत खुशनसीब मानते हैं क‍ि उन्हें इतना प्यार करने वाला रील परिवार मिला, जो रियल परिवार से काम नहीं. उन्होंने कहा, "जो आपकी कर्मभूमि होती है वहां जब आपको सब एक ही तरह के सोचने वाले लोग मिल जाते हैं तो माहौल भी अच्छा रहता है. सब इतने पॉजिटिव हैं, इतने अच्छे हैं, इनफैक्ट एक और कमाल की बात है क‍ि हमारे सेट पर बहुत सारे स्ट्रे डॉगी हैं जिनको वहां पाला हुआ है. 
 

मदालसा शर्मा-सुधांशु पांडे
  • 8/10

ज्यादातर हम सभी जानवरों को प्यार करने वाले लोग हैं. रुपाली तो बहुत बड़ी एनिमल एक्टिविस्ट भी हैं और बहुत चैरिटी करती है. वो सिर्फ जानवरों को खिलाती है और उसने लॉकडाउन में भी तीन-साढ़े तीन महीने फिल्मसिटी में स्पेशल परमिशन लेकर स्ट्रीट डॉग्स को फीड किया है और बंदरों को फीड किया है. जब इस तरह की चीजें करने वाले लोग हों आपके इर्द-गिर्द तो आपको पता है क‍ि आप बहुत लोगों के साथ हैं तो आपका माहौल भी अच्छा रहेगा."
 

अनुपमां शो की कास्ट
  • 9/10

हाल ही में सुधांशु पांडे ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन' के जैक स्पैरो के अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा, "मुझे इन सब ऐप्स की ज्यादा सूझ बूझ नहीं है. मेरे एक मित्र हैं उन्होंने कोई तो माय फेस करके ऐप है उसमें मेरा चेहरा लेकर वो वीडियो बनाकर मुझे भेजा तो मुझे अच्छा लगा तो मैंने उसको पोस्ट कर दिया. अब पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन मैं लिख नहीं सकता क्योंकि मैं लोखंडवाला में रहता हूं तो मैंने पाइरेट्स ऑफ़ द लोखंडवाला लिखा दिया. ये सब फन एप्लीकेशन हैं जिसमें आप अपना चेहरा जगह जगह डाल सकते हो. लोगों ने मेरे इस वीडियो को बहुत प्यार दिया, तो आगे और दो तीन वीडियो डालूंगा जो लोगों को पसंद भी आएगा."
 

Advertisement
सुधांशु पांडे-रूपाली गांगुली
  • 10/10

साथ ही उन्होंने ये भी बताया क‍ि उन्हें सुपरहीरो के किरदार बेहद पसंद आते हैं और उनका फेवरेट सुपरहीरो है 'हल्क'. जब उनसे ये पूछा गया कि वो कौन से सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, "मेरे दिल की तमन्ना है क‍ि जब भी मैं कोई फिल्म या कंटेंट प्रोड्यूस करूं जो इंडियन माइथोलॉजी से रिलेटेड हो. जो की बहुत इंस्पायरिंग भी हो और हमारे कल्चर से, हमारे आध्यात्म से जुड़ा भी हो. इस तरह का सुपरहीरो मैं खुद क्रिएट करना चाहता हूं. कुछ चीजें हैं दिमाग में, जो मुझे उम्मीद है क‍ि आगे चलकर भविष्य में मैं ऐसा कुछ क्रिएट कर सकूं और बना सकूं. और मैं जो सोंचता तो वो करता ज़रूर हूं." 
 

Advertisement
Advertisement