scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी की नई 'नागिन' बनेंगी रुबीना दिलैक, एकता कपूर कर रहीं खास तैयारी

रुबीना
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का करियर फिर सरपट दौड़ता दिख रहा है. देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो ब‍िग बॉस 14 जीतने के बाद से एक्ट्रेस के पास काम की कोई कमी नहीं है और हर निर्माता उन्हें अप्रोच करता दिख रहा है.

रुबीना
  • 2/7

इसी कड़ी में खबर है कि रुबीना दिलैक टीवी की नई नागिन बन सकती हैं. कहा जा रहा है कि एकता कपूर नागिन 6 के लिए रुबीना दिलैक को कास्ट करना चाहती हैं.
 

रुबीना
  • 3/7

मालूम हो कि खुद रुबीना लंबे समय से एकता कपूर के किसी सीरियल में काम करना चाहती थीं. उन्होंने बिग बॉस के दौरान इसका जिक्र भी किया था.

Advertisement
रुबीना
  • 4/7

अब नागिन 6 को लेकर औपचारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एकता ने भी मन बना लिया है और रुबीना भी नागिन बनने को तैयार दिख रही हैं.

रुबीना
  • 5/7

वैसे जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जैस्मिन भसीन के फैन्स थोड़े निराश नजर आ रहे हैं. वे एक तरफ रुबीना संग जैस्मिन की तुलना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन का नागिन वाला रोल भी ट्रेंड करवा रहे हैं.
 

रुबीना
  • 6/7

जैस्मिन ने नागिन 4 में लीड भूमिका निभाई थी. लेकिन वो सीजन ज्यादा सफल साबित नहीं हुआ था. ऐसे में इस बार मेकर्स ने रुबीना दिलैक को लेने का फैसला किया है.
 

रुबीना
  • 7/7

खबर ये भी है कि रुबीना दिलैक सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास में भी वापसी कर सकती हैं. सीरियल में कोई बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी चल रही है.

Advertisement
Advertisement