scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुबीना दिलैक का नया हेयरस्टाइल, एक्ट्रेस के न्यू लुक पर फिदा फैंस

रुबीना दिलैक
  • 1/10

बिग बॉस 14 का ख‍िताब जीतने के बाद से रुबीना दिलैक की चर्चा तेज हो गई है. अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर कर रुबीना लगातार सुर्ख‍ियों में हैं. अब हाल ही में वे अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश गईं. हिमाचल से अपने पर‍िवार संग तस्वीरों में रुबीना का नया हेयर स्टाइल भी नजर आया. 

रुबीना दिलैक फैमिली के साथ
  • 2/10

रुबीना ने फोटोज शेयर कर लिखा 'टूरिस्ट की तरह अपने होमटाउन में....पहाड़ों की रानी (हिमाचल प्रदेश) की खूबसूरती को एक अलग नजर‍िए से देखा.' उनकी यह तस्वीर कुछ ही समय में वायरल हो गई है. 

रुबीना दिलैक फैमिली के साथ
  • 3/10

फोटो में जहां रुबीना की फैमिली नजर आई, वहीं अपने नए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करते उन्होंने सोलों फोटोज भी साझा किए हैं. इनमें उनका साधना कट कमाल का लगा रहा है. 

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/10

रुबीना ने इस ट्र‍िप के लिए व्हाइट प्र‍िंटेड शर्ट, व्हाइट एंब्रायडरी वाली जैकेट और व्हाइट पैंट चुना था. लाइट मेकअप के साथ उनका नया हेयरस्टाइल रुबीना पर फब रहा था. 

रुबीना दिलैक
  • 5/10

एक्ट्रेस ने क्लोजअप फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे हिमाचल की गल‍ियों को निहारती नजर आईं. इनमें उनके साधना कट को करीब से देखा जा सकता है. उन्होंने बालों का जुड़ा बनाया था. 

 

रुबीना दिलैक-अभ‍िनव शुक्ला
  • 6/10

रुबीना को अक्सर खुले बालों या बंधे हुए बाल में देखा गया है. अब उनका ये नया हेयरस्टाइल देख, फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'OMG ये बैंग्स (साधना कट) बहुत क्यूट लग रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा 'बढ़‍िया हेयरस्टाइल.' इसी तरह दूसरों ने भी रुबीना के नए हेयरकट की तारीफ की है. 

रुबीना दिलैक-अभ‍िनव शुक्ला
  • 7/10

इससे पहले रुबीना हसबेंड अभ‍िनव शुक्ला और अपनी बहन के साथ गोवा ट्र‍िप पर गई थीं. गोवा बीच से उन्होंने ब्लैक बिकिनी में अपनी कई दिलकश अदाओं वाली तस्वीरें साझा की थी. 
 

रुबीना दिलैक
  • 8/10

रुबीना की इस ब्लैक बिकिनी में नेट वर्क वाला कपड़ा अटैच्ड था, जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने अपने इस बीच लुक को बन हेयरस्टाइल और हूप्स से कंप्लीट किया था. 

रुबीना दिलैक
  • 9/10

बता दें रुबीना दिलैक जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. वे फिल्म अर्ध से अपना स्क्रीन डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं. 
 

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 10/10

Photos: @rubinadilaik_official 
 

Advertisement
Advertisement