scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अनिल कपूर के घर से होगी बेटी रिया की विदाई, देर रात शुरू हुई शादी की तैयारियां

रिया-करण
  • 1/10

अन‍िल कपूर की बेटी रिया कपूर कुछ ही देर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी अनिल के जुहू स्थित घर में होगी. यह शादी एक इंटिमेट सेरेमनी होगी जिसमें पर‍िवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. शादी की तैयार‍ियां शुक्रवार से ही शुरू हो गई थी. 

अन‍िल कपूर का घर
  • 2/10

शुक्रवार देर रात अन‍िल कपूर के घर के बाहर खूब चहल-पहल रही. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अन‍िल के घर में डेकोरेशन आइटम्स लाए जा रहे थे. 
 

अन‍िल कपूर का घर
  • 3/10

अन‍िल के घर में देर रात तक लाइट‍िंग्स नजर नहीं आई. तो इन डेकोरेट‍िव आइटम्स को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये रिया और करण की शादी में इंटीर‍ियर पर फोकस किया जा रहा है. 

Advertisement
करण बूलानी
  • 4/10

करण बूलानी को भी अन‍िल के घर के बाहर स्पॉट किया गया. वे मरून शर्ट और डेनिम्स में नजर आए. शादी से एक दिन पहले करण का यूं दुल्हन के घर आना, थोड़ा अजीब है, पर कहा ये भी गया है कि रिया और करण की शादी बस एक फॉर्मैलिटी है. करण, रिया के फैमिली मेंबर से कम नहीं हैं. 

अन‍िल कपूर का घर
  • 5/10

अन‍िल कपूर के घर के बाहर काफी समय तक पैपराजी को भी देखा गया. लोग इस आस में थे कि शायद कपूर फैमिली का कोई मेंबर बाहर निकले तो कोई जानकारी मिल सके. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. 

सोनम-करण-रिया
  • 6/10

जहां एक ओर रिया की शादी स‍िंपल एंड शोबर तरीके से हो रही है, वहीं उनकी बड़ी बहन सोनम कपूर की शादी शो-शा से भरा था. सोनम की शादी बांद्रा स्थ‍ित बैंडस्टैंड में उनकी आंटी के घर से हुई थी. इसके बाद रिसेप्शन वेन्यू द लीला होटल में रखा गया था. 

रिया-करण
  • 7/10

करण और रिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तीन साल पहले नवंबर 2018 में बहन सोनम कपूर की शादी में रिया ने करण संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. 
 

रिया-करण
  • 8/10

रिया और करण की लव स्टोरी फिल्म आयशा के सेट पर शुरू हुई थी. रिया ने फिल्म के 9 साल पूरे होने पर इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था- 'मेरी पहली फिल्म और मेरा पहला प्यार. मैं 21 साल की थी जब ये शुरू हुआ.' इसपर करण ने लिखा था 'हमारी लव स्टोरी मेरी फेवरेट है.'

रिया-करण
  • 9/10

पिछले साल रिया ने करण के बर्थडे पर उन्हें स्पेशल बर्थडे विश किया था जिसमें उन्होंने लिखा 'तुम्हारे साथ 13 साल का ये सफर भी मेरे लिए काफी नहीं है. ऐसा लगता है जैसे हम अभी अभी मिले हैं और मैं तुम्हें बरसों से जानती हूं.'
 

Advertisement
अन‍िल कपूर का घर
  • 10/10

Photos: @rheakapoor_official & Yogen Shah

Advertisement
Advertisement