टीवी एक्ट्र्रेस रूपल त्यागी अब मिसेज हो गई हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज संग 5 दिसंबर को शादी रचाई. कपल ने इंटीमेट वेडिंग की. जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
Photo: Instagram @roopaltyagi06
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वेडिंग फोटोज पोस्ट की हैं. तस्वीरों में कपल का रोमांस भी देखने को मिलता है. रूपल और नोमिश की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आई है. वो साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.
Photo: Instagram @roopaltyagi06
एक फोटो में नोमिश अपनी नई नवेली दुल्हन को माथे पर Kiss करते हुए दिखे. लाल लहंगे में रूपल स्टनिंग ब्राइड लगीं. दूल्हे राजा ने शादी में परिवार और दोस्तों संग मिलकर खूब डांस किया.
Photo: Instagram @roopaltyagi06
रूपल ने शादी की कैंडिड तस्वीरों को पोस्ट किया है. सेहरा बांधे दूल्हा बने नोमिश शादी की रस्में निभाते हुए नजर आए. रूपल की ब्राइडल एंट्री की झलक दिखी है. स्टेज पर नोमिश ने रूपल के हाथों पर Kiss किया और गले से लगाया.
Photo: Instagram @roopaltyagi06
नोमिश एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर भरते और गले में मंगलसूत्र पहनाते दिखे. शादी की रस्मों को निभाते हुए एक्ट्रेस इमोशनल भी हुईं. कपल की वेडिंग फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @roopaltyagi06
विदाई के वक्त रूपल को भावुक होते देखा जा सकता है. इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रूपल ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. लाइफ के नए चैप्टर में कदम रखकर रूपल की खुशी की ठिकाना नहीं है.
Photo: Instagram @roopaltyagi06
रूपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. रूपल को 'सपने सुहाने लड़कपन के' शो से फेम मिला. वो बिग बॉस 9, झलक दिखाला जा और रंजू की बिटियां शो में दिखी हैं.
Photo: Instagram @roopaltyagi06