scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

9 साल छोटी हीरोइन से शादी, कुर्बान किया पिता बनने का सपना, फिल्मी है आकांक्षा-गौरव की लव स्टोरी

गौरव खन्ना
  • 1/8

इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. कुछ घंटे बाद बिग बॉस 19 का विनर दुनिया के सामने होगा. फैन्स अपने फेवरेट सेलेब्स के हूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना को लेकर शोर है. फैन्स का कहना है कि गौरव ग्रीन फ्लैग हैं और उन्हें शो का विनर बनना चाहिए. आइए जानते हैं कि गौरव ने ऐसा क्या किया है, जो वो हर लड़की की नजर में ग्रीन फ्लैग बन चुके हैं. 
 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना
  • 2/8

गौरव खन्ना बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे इंसानों में भी गिने जाते हैं. वो सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई. वो अपनी पत्नी के साथ जिस तरह से रहते हैं, वो चीज लोगों का दिल छू ले जाती है. आकांक्षा ने बिग बॉस 19 में अपनी और गौरव की लव स्टोरी भी शेयर की थी. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
 

गौरव खन्ना
  • 3/8

गौरव और आकांक्षा की मुलाकात एक ऑडिशन में हुई थी. पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे. आकांक्षा, गौरव को देखते ही उनके लुक्स पर फिदा हो गईं. गौरव, आकांक्षा की मासूमियत और मदद करने वाले स्वभाव से प्रभावित हो गए थे. उस वक्त गौरव इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा थे, जबकि आकांक्षा नई थीं. लेकिन आकांंक्षा, गौरव की लोकप्रियता को नहीं पहचान पाईं और ऑडिशन में वो उन्हें एक्टिंग टिप्स देने लीं. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

Advertisement
गौरव खन्ना
  • 4/8

गौरव को आकांक्षा की दरियादिली और मासूमियत इतनी पसंद आई कि उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 2016 में कानपुर में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की उम्र में 9 साल का फासला है. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
 

गौरव खन्ना
  • 5/8

बिना उम्र की परवाह किए आकांक्षा और गौरव एक-दूसरे के हो गए. शादी के बाद गौरव ने पिता बनने की ख्वाहिश जताई, लेकिन उनकी वाइफ मां बनने के लिए राजी नहीं हैं. गौरव पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी आकांक्षा पर मां बनने का प्रेशर नहीं डाला.


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना
  • 6/8

गौरव ने ये भी कहा कि वो जब अपनी पत्नी से मिले, वो दिन उनकी लाइफ का बेस्ट दिन था. क्योंकि वो जब भी मुश्किल में रहे, आकांक्षा ढाल बनकर उनके साथ खड़ी रहीं. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना
  • 7/8

गौरव और आकांक्षा की शादी को 9 साल हो गए, लेकिन आजतक कपल को लेकर किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया. आकांक्षा भी वही करती हैं, जो गौरव को पसंद आता है. गौरव भी पत्नी का हुकम सर आंखों पर रखते हैं. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना
  • 8/8

गौरव और आकांक्षा को देखकर उनके चाहने वालों का दिल बस यही कहता है कि कपल हो तो ऐसा. क्योंकि पत्नी को राजकुमारी की तरह रखना हर किसी को नहीं आता. आकांक्षा जिस तरह से पति को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती हैं. वो भी सराहनीय है. कपल मेड फॉर ईच अदर है. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial


 

Advertisement
Advertisement