scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक मोनोकनी में दिखा Mouni Roy का ग्लैमरस अंदाज, हनीमून पिक्चर्स ने बढ़ाया टेम्प्रेचर

मौनी रॉय
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की जबसे शादी हुई है, तभी से वह इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. शादी की तस्वीरों के बाद मौनी लगातार अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब मौनी ने ब्लैक मोनोकनी पहने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं.

मौनी रॉय
  • 2/8

शादी के बाद मौनी अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं. जहां से उन्होंने ब्लैक मोनोकनी पहने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है. मौनी की इन तस्वीरों पर फैंस मर मिट रहे हैं. ड्रेस के साथ हाथों में कंगन पहने मौनी की यह तस्वीरें वाकई देखने लायक हैं.

मौनी रॉय
  • 3/8

मौनी फिलहाल अपने पति सूरज नांबियार के साथ कश्मीर के गुलमर्ग में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वहीं पर एक होटल के पूल के पास खड़े होकर मौनी ने यह तस्वीरें खिंचवाई हैं.
 

Advertisement
मौनी रॉय
  • 4/8

पोस्ट शेयर करते हुए मौनी ने लिखा अगर किस स्नोफ्लेक्स होती, तो में आपको बर्फीला तूफान भेजती. वहीं दूसरी पोस्ट में बताया कि बाहर बहुत ठंड है. इन तस्वीरों पर फायर इमोजी की भरमार हो गई है.  एक फैन ने कमेंट किया क्या बात है. इतनी जल्दी निखार. वही दूसरे ने कमेंट किया तुम इतनी क्यूट क्यों हो.

 

 

 

 

 

मौनी रॉय
  • 5/8

मौनी रॉय पति सूरज संग कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठा रही हैं. वहां काफी बर्फबारी हो रही है. मौनी की फोटोज इस बात का सबूत हैं. साथ ही इन फोटोज को देखकर ऐसा मालूम होता है कि मौनी को यह मौसम बहुत पसंद है, तभी वह हनीमून के लिए यहां आई हैं. फोटोज में बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए मौनी मैगी खाती नजर आ रही हैं.

मौनी रॉय
  • 6/8

इससे पहले मौनी ने कश्मीर पहुंचते ही अपने होटल से कुछ तस्वीरें की थीं. जिसमें मौनी बेड पर आराम फरमाती नजर आ रहीं थीं. तस्वीरों में खूबसूरत व्यू साफ नजर आ रहा था. 

मौनी रॉय
  • 7/8

हनीमून के साथ-साथ मौनी ने अपनी शादी की भी हर अपडेट दी है. मेंहदी, हल्दी से लेकर शादी तक हर तस्वीर में मौनी खूबसूरत ब्राइड बनीं नजर आई हैं. मौनी और सूरज नांबियार की गोवा में दो रीति-रिवाजों से शादी हुई है.

 

 

मौनी रॉय
  • 8/8

Photos: Mouni Roy Instagram

Advertisement
Advertisement