scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Kapil Sharma Daughter Photos: कपिल ने बेटी संग बनाया पाउट, डब्बू रतनानी बोले- चलो साथ में शूट करते हैं

कपिल शर्मा अपनी बेटी के साथ
  • 1/8

कॉमेडियन कपिल शर्मा इंस्टा पर अपने बच्चों संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.  कपिल की बेटी अनायरा उनकी कॉपी लगती है. कपिल अनायरा से बेहद प्यार करते हैं. कपिल ने बेटी संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.

कपिल शर्मा अपनी बेटी के साथ
  • 2/8

इन तस्वीरों में कपिल अपनी बेटी संग पाउट बनाते दिख रहे हैं. अब एक फ्रेम में कपिल हो और उनकी बेटी अनायरा भी, तो आपकी नजर किसपर जाएगी? हमारी नजर तो सबसे पहले अनायरा पर गई है.

कपिल शर्मा
  • 3/8

पाउट बनाते हुए अनायरा काफी क्यूट दिख रही हैं. ऐसा कपिल का भी मानना है. तभी कपिल ने कैप्शन में लिखा- क्यूटेस्ट पाउट जिसे मैंने अब तक देखा. हम भी कपिल की इस बात से सहमत हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा के बच्चे
  • 4/8

कपिल ने बेटी संग तीन तस्वीरें शेयर की हैं. तीनों ही फोटोज में अनायरा ने अपनी क्यूटनेस का जादू बिखेरा है. क्यूटेनेस से ओवरलोड ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा
  • 5/8


कपिल और अनायरा की तस्वीरों पर भारती सिंह ने प्यार लुटाया है. भारती ने कमेंट में ढेर सारे हार्ट इमोजी बनाए हैं. सभी ने कपिल की बेटी को क्यूट बताया है. कपिल और अनायरा का ये बॉन्ड देख मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी इंप्रेस हुए.
 

कपिल शर्मा
  • 6/8

तभी तो उन्होंने कपिल को साथ में शूट करने का ऑफर दे डाला. डब्बू रतनानी ने कमेंट करते हुए लिखा- चलो साथ में शूट करते हैं. कुछ बड़ा प्लान करेंगे बच्चों को भी साथ लाना. कुछ एडोरेबल तस्वीरें क्लिक करेंगे.
 

कपिल शर्मा के बच्चे
  • 7/8

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का ये ऑफर पाकर कपिल शर्मा की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा होगा. अब ये ऑफर बनता भी है. कपिल और उनकी बेटी का बॉन्ड ही इतना शानदार है. कुछ दिनों पहले कपिल ने दोनों बच्चों, पत्नी और मां संग फैमिली फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं.
 

कपिल शर्मा अपनी बेटी के साथ
  • 8/8

कपिल का बेटा एक साल का हो गया है. इस मौके पर कपिल ने बेटे का फोटोशूट  कराया था. कपिल और गिन्नी की जिंदगी में दो प्यारे बच्चे आने से खुशियां डबल हो गई हैं.

आपको कपिल और उनकी बेटी में से किसका पाउट ज्यादा पसंद आया, हमें भी बताएं.
 

PHOTOS: kapil sharma instagram

Advertisement
Advertisement