scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्रालेट-ओवरसाइज शर्ट में Akanksha Puri की सुपर ग्लैमरस फोटोज, बॉयफ्रेंड मीका सिंह ने किया ये कमेंट

आकांक्षा पुरी
  • 1/9

स्वयंवर शो में आकर पॉपुलर सिंगर मीका सिंह का दिल धड़काने वाली उनकी स्वीटहार्ट आकांक्षा पुरी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आकांक्षा ने अपने बर्थडे पर फैंस को खास ट्रीट दी है. वैसे इसे ग्लैमरस ट्रीट कहना ज्यादा सही होगा. 

आकांक्षा पुरी
  • 2/9

आकांक्षा पुरी ने इंस्टा पर बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट देखने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. आकांक्षा ने अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. ओवरसाइज ब्लैक शर्ट में आकांक्षा इतराती दिख रही हैं. आकांक्षा ने ब्लैक ब्रालेट के साथ ये शर्ट कैरी की है. 

आकांक्षा पुरी
  • 3/9

तस्वीरों में एक्ट्रेस के ग्लैमरस अंदाज से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. ओपन हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप में आकांक्षा स्टनिंग लगीं. आकांक्षा की अदाओं के बारे में तो क्या ही कहना. कातिलाना पोज देते हुए आकांक्षा की जितनी तारीफ की जाए कम ही है.

Advertisement
आकांक्षा पुरी
  • 4/9

आकांक्षा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- माय बर्थडे वाइब. हैप्पी बर्थडे टू मी. आकांक्षा की इस पोस्ट पर उनके लव मीका सिंह ने भी कमेंट किया है. उन्होंने अपनी लेडीलव को बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट.

आकांक्षा पुरी
  • 5/9

सलेब्स और फैंस आकांक्षा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. आकांक्षा की कातिल अदाओं और सुपर डुपर सिजलिंग तस्वीरों को देख यूजर्स- ब्यूटीफुल, उफ्फ, सुपर गॉर्जियस, हाय गर्मी, फायर कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं. 

आकांक्षा पुरी
  • 6/9

आकांक्षा वैसे सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी बोल्ड और किलर तस्वीरों के फैंस आए दिन दीदार करते हैं. वे फैंस की फेवरेट हैं. आकांक्षा का स्टाइल और फैशन सेंस लोगों को इंप्रेसिव लगता है.

आकांक्षा पुरी
  • 7/9

आकांक्षा कई टीवी शोज में दिखी हैं. वे पिछले दिनों अपने खास दोस्त मीका सिंह के स्वयंवर में पहुंची थीं. दोनों करीब 12 साल से एक दूसरे को जानते हैं. मीका को अपनी दुल्हन की तलाश करते देख आकांक्षा को अपने प्यार का एहसास हुआ और वो  स्वयंवर शो में आ गईं.

आकांक्षा पुरी
  • 8/9

रियलिटी शो के फिनाले में मीका ने आकांक्षा को ही अपनी वोटी चुना. दोनों ने एकदूसरे  को वरमाला पहनाई. अब वे  दोनों दोस्ती के फेज से शिफ्ट होकर डेटिंग कर रहे हैं. शादी का उनका अभी कोई प्लान नहीं है.  

आकांक्षा पुरी
  • 9/9

PHOTOS:  Akanksha Puri Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement