scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ये रिश्ता फेम करण मेहरा की शादीशुदा लाइफ में आई दिक्कतें? पत्नी ने दिया जवाब

करण और निशा
  • 1/8

टीवी की दुनिया में करण मेहरा और निशा रावल की जोड़ी को बेहतरीन कपल माना जाता है. पर हाल के दिनों में कई ऐसी रिपोर्टस आई जिसमें बताया गया कि दोनों की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. 

करण और निशा
  • 2/8

इसे लेकर अब निशा रावल की ओर से बयान दिया गया है. एक्ट्रेस ने शादी में दिक्कतों की बातों को सिरे से खारिज किया है. बता दें कि उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं. 

करण
  • 3/8


शादी में दिक्कतों की खबरों के बीच करण पंजाब में शूटिंग में बिजी हैं. वहीं निशा मुंबई में अपने चार साल के बेटे कविश के साथ रह रही हैं. 

Advertisement
करण और निशा
  • 4/8

वहीं, TOI में छपी खबर के मुताबिक, दोनों के बीच कुछ महीनों से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. दोनों लगातार अपने बीच मतभेद मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों फिलहाल एक साथ वक्त नहीं बिता पा रहे हैं इसलिए संभवत दिक्कतें आ रही हैं. 
 

करण और निशा
  • 5/8

इस संबंध में करण की ओर से तो कोई बयान नहीं आया है लेकिन निशा ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा है- येे सच नहीं है  
 

करण और निशा
  • 6/8


बता दें कि करण ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में सात सालों तक लीड रोल में नजर आए थे. उन्होंने नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. 

करण और निशा
  • 7/8

ये शो टीवी के इतिहास में चलने वाला सबसे लंबा शो है. फिलहाल इसमें मोहसिन खान और शिवांगी जोशी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें कि करण ने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया था.

करण और निशा
  • 8/8

फोटोज- करण मेहरा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement