scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एक्टिंग में फेल, सिंगिंग में मौका नहीं, कहां गायब हैं पहले इंडियन आइडल Abhijeet Sawant?

अभिजीत सावंत
  • 1/10

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के पहले विनर अभिजीत सावंत का 7 अक्टूबर को जन्मदिन है. 2004 में अभिजीत सावंत ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी ही नहीं जीती थी बल्कि अपनी सिंगिंग से लाखों लोगों के दिल भी जीते थे. एक चमकता हुआ सितारा, जिसे म्यूजिक इंडस्ट्री में अभी लंबी उड़ान भरनी थी. रातों रात मिली शोहरत और फेम को अभिजीत ने भी जमकर भुनाया था. लेकिन अभिजीत सावंत को वो मुकाम म्यूजिक इंडस्ट्री में हासिल नहीं हो सका, जिसकी उन्होंने या उनके फैंस ने कल्पना की होगी.

अभिजीत सावंत
  • 2/10

इंडियन आइडल जीतने के बाद अभिजीत सावंत के काफी सारे गाने रिलीज हुए. कुछ हिट हुए तो कई फ्लॉप. फिर धीरे धीरे अभिजीत सावंत के नाम की चमक भी फीकी होती गई. आलम ये है कि आज सिंगर्स की भीड़ में अभिजीत सावंत का नाम कहीं गुम सा हो गया है.

अभिजीत सावंत
  • 3/10

इंडियन आइडल का पहला विनर बनने के बाद अभिजीत की सोलो एलबम आपका अभिजीत सावंत साल 2005 में आई थी. इस एलबम के गानों को काफी पसंद भी किया गया था. उनके फैंस के लिए तो ये एलबम बड़ी ट्रीट थी.
 

Advertisement
अभिजीत सावंत
  • 4/10

अभिजीत ने फिल्म आशिक बनाया आपने के लिए प्लेबैक सिंगिंग की थी. उन्होंने फिल्म का गाना मरजावां मिटजावां गाया था. अभिजीत की दूसरी एलबम जुनून 2007 में आई थी. इसका टाइटल ट्रैक चार्टबस्टर पर टॉप में शुमार रहा था.

अभिजीत सावंत
  • 5/10

अभिजीत सावंत ने 2008 में जो जीता वही सुपरस्टार में पार्टिसिपेट किया था. इस शो में रियलिटी शोज के अलग अलग सिंगिंस शोज के विनर्स और रनर-अप्स के बीच कॉम्पिटिशन रखा गया था. अभिजीत पहले रनरअप बने थे.
 

अभिजीत सावंत
  • 6/10

2013 में अभिजीत सांवत की तीसरी स्टूडियो एलबम फरीदा  (Farida), 2018 में फकीरा रिलीज हुई. सिंगिग के अलावा अभिजीत सावंत ने एक्टिंग में भी ट्राई किया. 2009 में फिल्म लॉटरी उनकी डेब्यू फिल्म थी. उन्होंने मूवी तीस मार खान, सीरीज कैसा ये प्यार है, शो सीआईडी में छोटा रोल निभाया था.
 

अभिजीत सावंत
  • 7/10

अभिजीत ने अपनी पत्नी शिल्पा के साथ नच बलिए 4 में हिस्सा लिया था. अभिजीत ने हुसैन कुजरवाला के साथ इंडियन आइडल 5 को को-होस्ट किया था. अभिजीत ने कई फिल्मों में भी गाने गए. उनका आखिरी पॉपुलर गाना फिल्म ढिशूम में सुनने को मिला था.
 

अभिजीत सावंत
  • 8/10

अभिजीत का नाम विवादों में भी छाया रहा था. साल 2010 में अभिजीत को हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में अभिजीत ने अपनी सफाई में कहा था कि वो गाड़ी चलाते वक्त नशे में नहीं थे.

अभिजीत सावंत
  • 9/10

अभिजीत सावंत के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों सिंगर ने गणेश चतुर्थी पर गाना रिलीज किया था. सिंगर ने उजबेकिस्तान में एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था. अभिजीत का हमेशा से पॉप सिंगर बनने का सपना था. वे फिल्मों में कम गाते हैं या ये भी कह सकते हैं कि सिंगर को चांस कम मिला. 

Advertisement
अभिजीत सावंत
  • 10/10

अभिजीत बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में तो बड़ा नाम नहीं कमा सके, एक्टिंग में वे फेल रहे, टीवी पर इंडियन आइडल के बाद कोई शो नहीं जीते. फैंस को अभिजीत के गाने कम सुनने को मिलते हैं. वैसे अभिजीत सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं.
 

तस्वीरें- अभिजीत सावंत इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement