फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने पिछले साल गुपचुप तरह से श्वेतांबरी सोनी संग शादी रचा ली है. आज पत्नी के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखते हुए, डायरेक्टर ने इसकी घोषणा की. साथ ही श्वेतांबरी को बर्थडे विश किया.
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी संग पिछले साल शादी रचाई है. तभी से विक्रम ने यह बात छिपाकर रखी हुई थी. केवल विक्रम के परिवार वाले और करीबी दोस्त यह बात जानते थे.
ई-टाइम्स के सूत्र के मुताबिक, शादी हुई थी, पक्का. श्वेतांबरी सोनी भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. पत्नी को बर्थडे विश करते हुए विक्रम ने पोस्ट में लिखा, "तुमने मुझे एकदम बदल दिया है और तुमने मुझे बताया है कि आखिर लाइफ होती क्या है."
"केवल तुम और सिर्फ तुम ही मेरा दिल चुरा सकती थीं. मैं वह सब करना चाहता हूं जो हमेशा से करने की सोचता आया हूं. तुम्हें दिखाने और समझाने के लिए कि तुमने मेरा दिल चुराया है. हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार, श्वेतांबरी सोनी."
बता दें कि विक्रम भट्ट ने हिना खान की फिल्म 'हैक्ड' डायरेक्ट की थी. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. विक्रम भट्ट की इस तरह गुपचुप शादी रचाने को लेकर महेश भट्ट ने रिएक्ट किया है.
महेश भट्ट ने कहा, "विक्रम ने पिछले साल सितंबर के महीने में शादी रचाई थी, जब लॉकडाउन पीक पर था. उन्होंने मुझे फोन किया औऱ कहा कि बॉस मैं शादी करने जा रहा हूं."
"और क्योंकि कोविड-19 की वजह से शादी समारोह में कम ही लोगों को बुलाने का बोला गया है और फिर आपकी तबीयत का भी मैं ख्याल रखता हूं, इसलिए मैं आप पर बर्डन नहीं डाल सकता और आपको आने के लिए नहीं कह सकता."
महेश भट्ट ने आगे कहा कि मैं अपनी शादी सभी से छिपाकर रखूंगा. इसपर बात पर महेश ने कहा कि विक्रम तुम एक बिल्ली की तरह हो, दूध पी रहे हो और आंख बंद करके बैठे हो, यह सोच रहे हो कि कोई देख नहीं रहा है.
मीडिया के इस जमाने में देखना कि तुम लंबे समय तक अपनी शादी की बात को छिपाकर न रखो. बता दें कि विक्रम भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी 'ट्रिनिटी आर्ट गैलरी' से जुड़ी हैं जो मुंबई स्थित है.