scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इंडियन आइडल 12 को 'Scripted' कहने पर ट्रोलर्स पर भड़के आदित्य नारायण, जवाब से कर दी बोलती बंद

आदित्य नारायण
  • 1/10

इंडियन आइडन 12 टीवी के सबसे लंबे चलने वाले रियलिटी शो में से एक है. पॉपुलैरिटी के मामले में इंडियन आइडल 12  सभी रियलिटी शोज को टक्कर दे रहा है. शो को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है. हालांकि, कई अलग-अलग कारणों की वजह से इंडियन आइडल 12 को बार-बार ट्रोल भी किया जा रहा है. 

आदित्य नारायण
  • 2/10

कई ट्रोलर्स शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. अब इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा है. Bollywoodlife को दिए इंटरव्यू में आदित्य से सोशल मीडिया पर शो की नेगेटिव पॉपुलैरिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मेरे पास इन ऑनलाइन ट्रोलर्स को कहने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि उनके पास किसी के लिए भी कुछ अच्छा कहने को नहीं होता है. इससे उनके खराब माइंड सेट का पता चलता है." 

आदित्य नारायण
  • 3/10

आदित्य ने आगे कहा, "अगर आपके दिल में प्यार होगा तो आप सिर्फ प्यार के बारे में बात करेंगे, लेकिन अगर आपके अंदर सिर्फ नफरत ही भरी हुई है तो आप सिर्फ डर्टी ही बोलेंगे. "

Advertisement
आदित्य नारायण
  • 4/10

आदित्य ने कहा, "टेलीविजन के इतिहास में ऐसा कोई शो नहीं है, जिसकी स्क्रिप्ट न लिखी जाती हो. बिना स्क्रिप्ट के कोई शो नहीं होता है. तो अगर आप बोलेंगे कि शो स्क्रिप्टेड है, तो मैं कहूंगा कि हर शो स्क्रिप्टेड होता है. शो का एक फ्लो होता है, जो उसे चलाने के लिए जरूरी होता है. ऐसे में अगर किसी इंसान को  लगता है कि शो उनके हिसाब से चलना चाहिए, तो तब ये स्क्रिप्टेड बन जाएगा."

आदित्य नारायण
  • 5/10

आदित्य ने कहा कि हर किसी को खुश रखना संभव नहीं है, लेकिन वो ऑडियंस के फीडबैक को काफी वेल्यू करते हैं. आदित्य का यह भी मानना है कि इंडियन आइडल 12 मुश्किल समय में भी इंडस्ट्री में काम करने वाले कई लोगों को रोजगार दे रहा है. 

आदित्य नारायण
  • 6/10

आदित्य ने कहा, "हम इतने सारे विचारों को कंसीडर नहीं कर सकते हैं. सोशल मीडिया एक बड़ी वजह है, जिसके कारण हमें इतनी सारे अलग-अलग रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. जब यह नहीं था हम तब भी शो चला रहे थे. लेकिन हां, ऑडियंस का फीडबैड सीरियसली लेते हैं."

आदित्य नारायण
  • 7/10

आदित्य ने आगे कहा, "अगर ज्यादातर लोग शो से खुश होते हैं तो हम उनपर ही ज्यादा फोकस करते हैं. हम यह भी ट्राई करते हैं कि जो लोग खुश नहीं हैं उन्हें कैसे खुश करें. हर किसी को खुश करना संभव नहीं है. इसलिए हम पॉजिटिव पर फोकस करते हैं."

आदित्य नारायण
  • 8/10

आदित्य ने कहा, "पेंडेमिक में शो को सफल बनाना बहुत मुश्किल था. इसके पीछे बहुत मेहनत लगी है. महामारी के दौरान भी हमने शो के माध्यम से कई लोगों को रोजगार दिया है. चाहें स्पॉटबॉय हों, कैमरा टीम, लाइट बॉय, साउंड टीम, म्यूजिक टीम आदि." 

आदित्य नारायण
  • 9/10

आदित्य ने कहा, "मुझे यकीन है कि कई घर इंडियन आइडल की वजह से चल रहे हैं. जब आपके आस-पास इतनी पॉजिटिविटी और लोगों की दुआएं होती हैं, तो शो सफल होना चाहिए."

Advertisement
आदित्य नारायण
  • 10/10

हालांकि, शो अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 15 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होगा. इसके लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने कमर कस ली है और ट्रॉफी पाने के लिए जमकर तैयारी शुरू कर दी है. 

 

फोटो क्रेडिट- @adityanarayanofficial

Advertisement
Advertisement